नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि वो अपने कर्मचारियों को विशेष नकद पैकेज और त्योहार पैकेज देगी. खपत खर्च को बढ़ावा देने और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली सरकार यह कदम उठाने जा रही है. ब्लॉक 2018-21 के दौरान दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को छुट्टी-यात्रा किराए भत्ते (एलटीसी) के बदले विशेष नकद पैकेज की देने की घोषणा की गई है.
'कोरोना को देखते हुए घोषणा'
इसके अलावा, सरकार ने अपने कर्मचारियों को त्यौहार को देखते हुए विशेष अग्रिम पैकेज देने का फैसला किया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने महसूस किया कि ब्लॉक 2018-21 के दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी भारत के किसी स्थान पर जाने या अपने घर जाने के लिए छुट्टी-यात्रा भत्ते का लाभ उठाने की स्थिति में नहीं हैं. इसलिए कर्मचारियों की क्षतिपूर्ति और खपत खर्च को प्रोत्साहित करने को लेकर दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि उन्हें एलटीसी के बराबर नकद राशि दी जाएगी.
'LTC के बदले 36 हजार रुपये'
कर्मचारियों द्वारा ब्लॉक 2018-21 के दौरान बकाया एलटीसी अपनाने पर यह लाभ दिया जाएगा. सरकार ने फैसला किया है कि जो कर्मचारी बिजनेस क्लास से हवाई यात्रा किराए के हकदार हैं, उन्हें 36,000 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा, इकोनॉमी क्लास से हवाई यात्रा किराए के हकदार कर्मचारी को 20 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि रेल यात्रा किराए के हकदार कर्मचारी को एलटीसी के तहत 6 हजार रुपये नगद दिए जाएंगे.
'ले सकते हैं एडवांस 10 हजार'
दूसरी तरफ, त्यौहारों से संबंधित विशेष अग्रिम पैकेज के तहत दिल्ली सरकार का कोई भी कर्मचारी 31 मार्च 2021 तक किसी भी त्यौहार से पहले अग्रिम 10 हजार रुपये ले सकता है और यह राशि ब्याज मुक्त होगी. इस राशि का भुगतान सरकार की ओर से अग्रिम राशि के तौर पर किया जाएगा. इससे पहले यह प्रावधान सिर्फ अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए था, लेकिन अब यह अराजपत्रित के साथ राजपत्रित कर्मचारियों पर भी लागू होगा.
'कर्मचारियों के साथ है सरकार'
दिल्ली सरकार की तरफ से कर्मचारियों को अग्रिम राशि के लिए प्रीलोडेड रुपे कार्ड दिया जाएगा. इस रुपे कार्ड के माध्यम से डिजिटल भुगतान प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, राजस्व और ईमानदारी से व्यवसाय करने को प्रोत्साहन मिलेगा. दिल्ली सरकार का कहना है कि महामारी के पहले दिन से दिल्ली सरकार के कर्मचारी फ्रंटलाइन पर खड़े होकर दिल्ली के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं. इसलिए इन त्यौहारों के समय में सरकार इनके साथ खड़ी है.