नई दिल्लीः दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच खींचतान लगातार जारी है. एक बार फिर दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा है. इससे पहले, पिछले दिनों उन्होंने प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया समेत कई नेताओं ने एलजी आवास और विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रस्ताव की कॉपी ट्वीट करते हुए उपराज्यपाल से इसे जल्दी मंजूर करने का आग्रह किया है. दिल्ली सरकार का कहना है कि फाइल को तत्काल मंजूरी देनी चाहिए. सरकार ने कहा कि एलजी टीचर्स ट्रेनिंग में बाधा ना बनें. सरकार का कहना है कि एलजी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने होंगे. उपराज्यपाल का दिल्ली सरकार की सारी फाइलें मंगवाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है.
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- मुझे उम्मीद है कि एलजी साहब दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए विदेश जाने की अनुमति देंगे. वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट में पंजाब के शिक्षकों के सिंगापुर जाने का जिक्र किया. उन्होंने लिखा- पंजाब के स्कूलों के 36 प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जा रहे हैं. दिल्ली के शिक्षकों को फिनलैंड ट्रेनिंग जाने से एलजी साहब ने रोक दिया. पंजाब में लोगों के काम रोकने के लिए कोई एलजी नहीं है. मेरी दिल्ली के एलजी से विनती है कि हमारे दिल्ली के टीचर्स को भी ट्रेनिंग के लिए जाने दें.
-
I hope Hon’ble LG will permit Delhi govt school teachers to go abroad for training https://t.co/gMeoAh2rGt
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I hope Hon’ble LG will permit Delhi govt school teachers to go abroad for training https://t.co/gMeoAh2rGt
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2023I hope Hon’ble LG will permit Delhi govt school teachers to go abroad for training https://t.co/gMeoAh2rGt
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2023
चिट्ठी भेजने का सिलसिला जारीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल को लेकर कही गई बातों को लेकर राजभजन से एक चिट्ठी लिखी गई. इसमें मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में उनकी ओर से एलजी को लेकर कही गई बातों पर आपत्ति जताई गई. सदन में केजरीवाल ने कहा था कि ‘कौन LG’, ‘कहां से आया LG? चिट्ठी में कहा गया था कि इन शब्दों का इस्तेमाल करना बहुत अपमानजनक है. इसके बाद केजरीवाल ने भी शुक्रवार सुबह एक चिट्ठी एलजी को लिखी, जिसमें उन्होंने उनका काम करने की बात कही गई. केजरीवाल ने इस चिट्ठी के साथ ट्वीट किया- सर, हमें अपना काम करने दीजिए, आप दिल्ली की क़ानून व्यवस्था ठीक कीजिए ताकि कंझावला जैसा दूसरा केस फिर ना हो…
-
पंजाब के स्कूलों के 36 प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जा रहे हैं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिल्ली के शिक्षकों को फ़िनलैंड ट्रेनिंग जाने से LG साहिब ने रोक दिया। पंजाब में लोगों के काम रोकने के लिए कोई LG नहीं हैं
मेरी दिल्ली के LG से विनती है कि हमारे दिल्ली के टीचर्स को भी ट्रेनिंग के लिए जाने दें https://t.co/ULoEXTUO0L
">पंजाब के स्कूलों के 36 प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जा रहे हैं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2023
दिल्ली के शिक्षकों को फ़िनलैंड ट्रेनिंग जाने से LG साहिब ने रोक दिया। पंजाब में लोगों के काम रोकने के लिए कोई LG नहीं हैं
मेरी दिल्ली के LG से विनती है कि हमारे दिल्ली के टीचर्स को भी ट्रेनिंग के लिए जाने दें https://t.co/ULoEXTUO0Lपंजाब के स्कूलों के 36 प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जा रहे हैं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2023
दिल्ली के शिक्षकों को फ़िनलैंड ट्रेनिंग जाने से LG साहिब ने रोक दिया। पंजाब में लोगों के काम रोकने के लिए कोई LG नहीं हैं
मेरी दिल्ली के LG से विनती है कि हमारे दिल्ली के टीचर्स को भी ट्रेनिंग के लिए जाने दें https://t.co/ULoEXTUO0L
ये भी पढ़ेंः हमें अपना काम करने दीजिए..., सीएम केजरीवाल ने दिया LG को जवाब