नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से मानवीय संवेदना को झकझोरने वाला मामला सामने आया है. एक 30 साल के युवा फिल्म प्रोड्यूसर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसे के बाद वह लगभग 20 मिनट तक सड़क पर खून से लथपथ पड़े रहे, लेकिन कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया. लोग तमाशबीन बनकर खड़े हुए थे. घटना का वीडियो बनाते दिखाई दिए. जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें पीयूष खून के बीच में पड़े मिले थे जिनहे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.
घटना 28 अक्टूबर को रात 10 बजे के आसपास की है. जिसका CCTV फुटेज अब सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि फिल्म निर्माता की पंचशील एन्क्लेव के पास एक व्यस्त सड़क पर लेन बदल रहे हैं. तभी उनके पीछे से आ रही एक अन्य बाइक उन्हे टक्कर मार देती है. जैसे ही बाइकें टकराती हैं, फिल्म निर्माता की मोटरसाइकिल फिसल जाती है और कुछ मीटर तक सड़क पर घिसटती नजर आती है.
वहीं, मृतक के दोस्त ने का कहना है कि अगर राहगीरों से मदद मिलती तो उनकी जान बचाई जा सकती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने भी पीयूष की मदद करने की कोशिश नहीं की और वह 20 मिनट से अधिक समय तक सड़क के किनारे खून से लथपथ पड़ा रहा, जबकि लोग तस्वीरें लेने के लिए उसके आसपास जमा हो गए.
उनके दोस्त ने ये भी आरोप लगाया है कि उनका मोबाइल फोन और गो-प्रो कैमरा भी चोरी हो गया. इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों में से किसी ने उनका गो-प्रो कैमरा भी चोरी कर लिया. फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर दूसरी बाइक सवार के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Student Commits Suicide: आईआईटी दिल्ली के छात्र ने घर में की आत्महत्या, सदमे में परिवार