नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के ऊपर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरस्वती विहार में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कि जब तक दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार है तब तक दिल्ली के अंदर रहने वाले हर एक व्यक्ति को फ्री की सब्सिडी मिलती रहेगी.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसका उदाहरण भाजपा शासित निगम है. जिस विकास कार्य को भाजपा शासित निगम पूरा करने में 500 करोड़ रुपये लगाती है. उसी प्रोजेक्ट को आम आदमी पार्टी 200 करोड़ में पूरा कर देती हैं.
फ्लाईओवर बनाने में भाजपा ने लगा दिए 12 साल
अरविंद केजरीवाल ने उदाहरण देते हुए कहा कि रानी झांसी फ्लाईओवर को बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 500 करोड़ रुपये का बजट बनाया था, लेकिन उस फ्लाईओवर को पूरा करने में 12 साल लग गए और उसके लिए डेढ़ हजार करोड़ के आसपास की रकम खर्च हुई. जबकि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ 200 करोड़ में अपने फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जो दर्शाता है कि किस तरह भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है.
जनता गिनवा रही है सरकार के काम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने काम के ऊपर लोगों से वोट मांगते हुए नजर आए. अरविंद केजरीवाल का लोगों से साफ तौर पर कहना है कि अगर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने काम नहीं किया तो हमें वोट बिल्कुल भी वोट न दें. लेकिन आम आदमी पार्टी ने राजधानी दिल्ली में खूब काम किया है. जहां-जहां हम लोग जा रहे हैं जनता के बीच में जनता ना सिर्फ हमारा स्वागत किया जा रहा है. बल्कि हमें अपार समर्थन भी मिल रहा है. जो दर्शाता है कि हमने कितना काम किया है. खुद जनता दिल्ली सरकार के काम करवा रही है.
'आप' पहली पार्टी जो काम पर मांग रही वोट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरस्वती विहार में अपने संबोधन के दौरान जनता से कहा कि आम आदमी पार्टी पहली ऐसी पार्टी है जो अपने काम के पर वोट मांग रही है, यदि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में काम नहीं किया तो आप वोट न दें.