नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़कड़डूमा में आयोजित पहली चुनावी सभा के लिए लगाए गए होर्डिंग्स, पोस्टर में से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी नदारद थे. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए जो मुख्य मंच बनाया गया था, उसके ठीक नीचे बीजेपी के पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे 20 प्रत्याशियों की फोटो लगी हुई थी. तो दिल्ली के सातों सांसदों की भी बड़ी फोटो थी लेकिन उनमें मनोज तिवारी की फोटो नहीं थी जो कि काफी चर्चा का विषय बन गया है.
मोदी, नड्डा और पार्टी निशान से पटा था मैदान
प्रदेश बीजेपी द्वारा कड़कड़डूमा के दशहरा ग्राउंड में आयोजित प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा में उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले 20 विधानसभा से पार्टी प्रत्याशियों को समर्थन में सभा बुलाई गई थी. मैदान में सजावट के लिए जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल और चुनावी नारा लिखे हुए होर्डिंग्स, पोस्टर लगे हुए थे.
सातों सांसदों में से मनोज तिवारी की जगह विजय गोयल
दिल्ली की सातों सीट से निर्वाचित सांसदों में से सिर्फ मनोज तिवारी की फोटो पूरे मैदान में नहीं थी. जबकि अन्य बीजेपी सांसदों में हंसराज हंस, गौतम गंभीर, डॉक्टर हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा की फोटो और राज्यसभा सांसद विजय गोयल की भी फोटो थी. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आने से पहले ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी वहां आ चुके थे और मोदी के संबोधन से पहले अपना वक्तव्य दिया था.