नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अगले सप्ताह से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के साथ तीसरी से आठवीं और नौवीं से ग्यारहवीं क्लास के छात्रों की लोकल परीक्षा भी शुरू हो जाएंगी. इसको लेकर छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. शिक्षा विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगी. वहीं, कक्षा 4 से 8 तक की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होंगी और कक्षा तीन की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होगी. सभी कक्षा की परीक्षाएं 18 मार्च तक समाप्त हो जाएंगी.
शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि तीसरी से आठवीं क्लास की परीक्षा परिणाम 28 मार्च को जारी किया जाएगा. नौवीं और ग्यारहवीं क्लास के परिणाम 31 मार्च को जारी किया जाएगा. 15 फरवरी से लोकल परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रमुखों से कहा है कि वह इसकी पूर्ण जानकारी छात्रों तक पहुंचाए. साथ ही यह भी बताएं कि परिणाम ऑनलाइन मोड में ही जारी किए जायेंगे. ऑफलाइन मोड में परिणाम नहीं दिया जाएगा. हालांकि मार्कशीट के बारे में अभी शिक्षा विभाग ने कुछ नहीं बताया है. हो सकता है कि मार्कशीट भी ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कराई जाएगी.
शिक्षा विभाग भी परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए अपनी कमर कस ली है. शिक्षकों के द्वारा बनाए गए सपोर्ट मैटेरियल भी छात्रों को उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं, शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वह समय पर तीसरी से आठवीं और नौवीं से ग्यारहवीं क्लास के बच्चों के के विषयवार अंक ऑनलाइन मोड में अपलोड करें, जिससे तय समय के अनुसार, बच्चों का परिणाम ऑनलाइन मोड में जारी किया जाए.
ये भी पढ़ें : DTC Recruitment 2023: अप्रैल के अंत तक 100 महिला बस ड्राइवरों की नियुक्ति करेगी DTC