नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 की तैयारी शुरू हो गई है. वहीं इस संबंध में दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी स्कूलों के एचओएस को 10वीं और 12वीं परीक्षा देने वाले छात्रों का रोल नंबर मॉड्यूल में 12 जुलाई शाम 5 बजे तक अपलोड करने के लिए कहा है.
वहीं सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिया गया है कि वो ये सुनिश्चित करें कि जो एड्रेस और मोबाइल नंबर 10वीं और 12वीं क्लास के छात्र का मॉड्यूल में अपडेट किया जा रहा है, वो सही हो.
इसके अलावा सभी को ये कहा गया है की डाटा सबमिट करने से पहले ये सुनिश्चित करें कि सीबीएसई रोल नंबर अन्य चीजें जो अपडेट की जा रही है उसमें त्रुटि ना हो. साथ ही कहा कि अगर रोल नंबर में कोई करेक्शन हुआ तो आखरी तारीख तक स्कूल अपने स्तर पर ठीक कर सकेंगे.
बता दें कि 12 जुलाई शाम 5 बजे तक छात्रों का डाटा अपडेट करने के लिए कहा गया है. वहीं डीडीई एग्जाम संजय सुभाष कुमार ने कहा है कि जोनल और जोनल डीडीई यह सुनिश्चित करें की 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों का डाटा निर्धारित समय में बिना किसी देरी के पूरा किया जाए.
इससे पहले सीबीएसई ने इस वर्ष आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के संबंध में स्पेशल एसेसमेंट जारी की है. जारी की गई स्पेशल एसेसमेंट स्कीम के मुताबिक 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों की परीक्षा अकादमिक सत्र 2021-22 में 50 फीसदी सिलेबस के साथ दो बार आयोजित की जाएगी.
पढ़ें-NCL में विभिन्न पदों के लिए निकलीं 1500 भर्तियां, जल्द करें आवेदन