नई दिल्लीः 10वीं और 12वीं के बाद अब 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए भी मूल्यांकन नीति (evaluation policy) जारी कर दी गई है. बता दें कि दिल्ली शिक्षा निदेशालय (delhi directorate of education) ने 9वीं और 11वीं का रिजल्ट (9th-11th Result) तैयार करने को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत शिक्षकों को छात्रों के इंटरनल एसेसमेंट और प्रोजेक्ट के 20 अंकों में से उन्हें अंक देने होंगे. वहीं मार्क्स अपलोड करने के लिए पोर्टल 7 जून से खोल दिया जाएगा. 15 जून शाम 5 बजे तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. वहीं इस बार सब्जेक्ट टीचर की भूमिका सबसे अधिक होगी. सब्जेक्ट टीचर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर छात्रों के मार्क्स एंट्री करेंगे.
9वीं और 11वीं के छात्रों का इंतजार भी अब खत्म हुआ. उनका परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से विस्तृत जानकारी जारी कर दी गई है. वहीं जारी दिशानिर्देश में जिन विषयों के नंबर पहले से ही पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं, उनकी जानकारी दी गई है. इसके अलावा कहा गया है कि इंटरनल एसेसमेंट के नंबर भी अपलोड किए जाएंगे. बता दें कि इंटर्नल असेसमेंट के नंबर कुल 20 में से देने होंगे, जो शिक्षक प्रोजेक्ट और अन्य परीक्षाओं के आधार पर दे सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः-बारहवीं के छात्रों के लिए मूल्यांकन नियम बनाने में लगेगा 2 हफ्ते का समय : CBSE
मार्क्स अपलोड करने का सब्जेक्ट टीचर पर दारोमदार
वहीं इस बार मार्क्स अपलोड करने के लिए सब्जेक्ट टीचर की भूमिका अहम रहेगी. शिक्षा निदेशालय (delhi directorate of education) द्वारा जारी दिशा-निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि इंटरनल एसेसमेंट के नंबर सब्जेक्ट टीचर द्वारा ही अपलोड किए जाएंगे. साथ ही यह भी कहा गया है कि छात्रों की अटेंडेंस ऑनलाइन अपलोड नहीं की जाएगी. वहीं सब्जेक्ट टीचर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर मार्क्स की एंट्री, मार्क्स अपडेट, मार्क्स डिलीट जैसे सभी कार्य कर सकेंगे. साथ ही केवल और केवल सब्जेक्ट टीचर को ही किसी भी छात्र के अंक को अपडेट करने का डिलीट करने के लिए अधिकृत किया गया है.
15 जून तक अपलोड करने हैं अंक
साथ ही स्पष्ट किया गया कि सब्जेक्ट टीचर किसी के साथ भी अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड साझा नहीं करेंगे. वहीं यदि कोई ऐसे शिक्षक हैं जिनके पास उनका एम्पलाई आईडी या पासवर्ड नहीं है, वह स्कूल की आईडी से अपने नंबर अपलोड करेंगे. वहीं शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि इंटरनल असेसमेंट प्रोजेक्ट (internal assessment project) के नंबर अपलोड करने के लिए लिंक 7 जून से लिंक लिया जाएगा और 15 जून शाम 5 बजे तक यह लिंक कार्यरत रहेगा. वहीं सभी स्कूलों के एचओएस को यह निर्देश दिया गया है कि 9वीं और 11वीं की मार्क्स एंट्री निर्धारित समय में पूरी कर ली जानी चाहिए.