ETV Bharat / state

शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने का प्रस्ताव देने की तारीख बढ़ाई

दिल्ली के निजी स्कूल फीस बढ़ाने के लिए अब 8 जुलाई तक अपना प्रस्ताव दे सकते हैं. शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने का प्रस्ताव देने की तारीख बढ़ा दी है.

Delhi Directorate of Education
Delhi Directorate of Education
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:26 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की परेशानी बढ़ सकती है. दरअसल दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने डीडीए द्वारा आवंटित जमीन पर बने स्कूलों से शैक्षणिक सत्र 2022-23 में फीस बढ़ाने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं. वहीं शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को प्रस्ताव भेजने की तारीख बढ़ा दी है. अब स्कूल प्रशासन 8 जुलाई तक प्रस्ताव भेज सकते हैं. साथ ही जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि इसके बाद तारीख में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. बता दें कि स्कूलों को 27 जून तक प्रस्ताव देना था.

निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने के संबंधित दस्तावेज को 12 जून से 27 जून तक शिक्षा निदेशालय को भेजना था. कई संगठनों ने शिक्षा निदेशालय से तारीख बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद प्रस्ताव भेजने की तारीख को बढ़ाकर 8 जुलाई कर दिया गया है. स्कूलों को फीस बढ़ाने का प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय को ऑनलाइन भेजना होगा. यह प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भेजना होगा.

दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि जो भी स्कूल फीस बढ़ाने के संबंध में प्रस्ताव नहीं भेजेंगे. उन्हें फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही कहा गया है कि स्कूलों द्वारा भेजे गए प्रस्ताव का शिक्षा निदेशालय अध्ययन करेगा. अगर फीस बढ़ाने की मांग सही रही तो ही फीस बढ़ाने की मंजूरी दी जाएगी. दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि बिना अनुमति के कोई भी स्कूल फीस की बढ़ोतरी नहीं कर सकता है. इसके अलावा यदि कोई स्कूल बिना अनुमति के फीस बढ़ाता है और इसकी शिकायत मिलती है तो शिक्षा निदेशालय इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की परेशानी बढ़ सकती है. दरअसल दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने डीडीए द्वारा आवंटित जमीन पर बने स्कूलों से शैक्षणिक सत्र 2022-23 में फीस बढ़ाने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं. वहीं शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को प्रस्ताव भेजने की तारीख बढ़ा दी है. अब स्कूल प्रशासन 8 जुलाई तक प्रस्ताव भेज सकते हैं. साथ ही जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि इसके बाद तारीख में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. बता दें कि स्कूलों को 27 जून तक प्रस्ताव देना था.

निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने के संबंधित दस्तावेज को 12 जून से 27 जून तक शिक्षा निदेशालय को भेजना था. कई संगठनों ने शिक्षा निदेशालय से तारीख बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद प्रस्ताव भेजने की तारीख को बढ़ाकर 8 जुलाई कर दिया गया है. स्कूलों को फीस बढ़ाने का प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय को ऑनलाइन भेजना होगा. यह प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भेजना होगा.

दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि जो भी स्कूल फीस बढ़ाने के संबंध में प्रस्ताव नहीं भेजेंगे. उन्हें फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही कहा गया है कि स्कूलों द्वारा भेजे गए प्रस्ताव का शिक्षा निदेशालय अध्ययन करेगा. अगर फीस बढ़ाने की मांग सही रही तो ही फीस बढ़ाने की मंजूरी दी जाएगी. दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि बिना अनुमति के कोई भी स्कूल फीस की बढ़ोतरी नहीं कर सकता है. इसके अलावा यदि कोई स्कूल बिना अनुमति के फीस बढ़ाता है और इसकी शिकायत मिलती है तो शिक्षा निदेशालय इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.