नई दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान सरकार लगातार अपने किए गए कामों का प्रचार कर रही है. इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर एक वीडियो रिट्वीट किया है, जिसमें एक कैब ड्राइवर दिल्ली सरकार के कामों की तारीफ कर रहा है. वो कह रहा है कि दिल्ली सरकार की वजह से उसकी पानी की समस्या खत्म हुई और बिजली का बिल तो उसे भरना ही नहीं पड़ता है.
दिल्ली सरकार के जो स्कूल हैं, वे मुझे बहुत पसंद आए. अपने बेटे का तो मैंने ईडब्ल्यूएस के जरिए डीएवी में एडमिशन करवा दिया है, लेकिन अपनी चार साल की बेटी का एडमिशन दिल्ली सरकार के स्कूल में ही कराऊंगा. मैं बसंत कुंज से हूं, जहां मुझे टैंकर से पानी लेने के लिए रोड पार करना होता था. इसमें साल भर में एक-दो लोगों की तो मौत हो जाती थी, लेकिन केजरीवाल सरकार में मेरे घर के अंदर ही पानी आ रहा है. केजरीवाल सरकार में मैंने बिजली का बिल नहीं भरा है.