ETV Bharat / state

दिल्ली साइबर सेल ने 31 हजार से अधिक पीड़ितों के बचाये 164 करोड़ रुपये

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 4:53 PM IST

राजधानी में साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई थी. यह हेल्पलाइन नंबर पूरे देश में लागू है. 32 महीने के बाद इस हेल्पलाइन की मदद से 164 करोड़ रुपए की ठगी को रोका गया है.

दिल्ली साइबर सेल
दिल्ली साइबर सेल

नई दिल्ली: साइबर ठगी के शिकार लोगों के पैसे बचाने के लिए शुरू की गई राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर से गत 32 माह में दिल्ली वालों के 164 करोड़ रुपये ठगों के पास जाने से रोके गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र की ओर से हेल्पलाइन को अप्रैल 2021 को शुरू किया गया था. यह हेल्पलाइन नंबर सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित की जा रही है. हेल्पलाइन की खासियत यह है कि इसका संचालन सभी राज्यों में स्थानीय पुलिस कर रही है. हेल्पलाइन नंबर को 63 बैंक, ई-वालेट समेत अन्य लगभग सभी आनलाइन पैसों के लेनदेन के डिजिटल माध्यमों से जोड़ा गया है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की इंटेलीजेंस फ्यूजन स्ट्रैटिक आपरेशंस (आइएफएसओ) के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि ठगी की शिकायत मिलते ही सबसे पहले संबंधित बैंक व वालेट (जिसमें ठगी का पैसा भेजा जा रहा है) को अलर्ट संदेश भेजा जाता है. इसके अलावा जिस बैंक से पैसे भेजे जा रहे हैं, उसे भी अलर्ट संदेश भेज दिया जाता है. इससे पैसे ठगों के पास पहुंचने से पहले रोक दिया जाता है. वहीं, यदि पैसे ठगों के बैंक व वालेट में चले गए हैं तो उसे फ्रीज कर दिया जाता है. यह सब तभी संभव को पाता है जब पीड़ित ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर देता हैं. इससे तुरंत जांच करके पता लगा लिया जाता है कि पीड़ित का पैसा कहां तक पहुंचा है. ठग ठगी की रकम को कुछ ही मिनट में कई बैंक खातों और ई-वालेट में भेजते हैं, ऐसे में समय से सूचना मिलने पर बैंक को अलर्ट कर रकम को ब्लाक किया जाता है.

31 हजार 224 पीड़ितों के 164 करोड़ रुपये बचाए: हेल्पलाइन की मदद से दिल्ली के अभी तक 31,224 पीड़ितों के 164 करोड़ रुपये बचाए गए हैं. बचाई गई रकम को बाद में कोर्ट द्वारा पीड़ितों को दिया जा रहा है. प्रशांत गौतम का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर प्रति दिन ठगी के 600 से अधिक कॉल आते हैं. हालांकि इनमें से करीब 100 कॉल ही नई व काम की होती है. अन्य काल पुराने मामलों का पता करने के लिए होती हैं.

जब हो जाए ठगी तो ना भूले यह नंबर 1930: केंद्र ने साइबर माध्यम से वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए एक नया हेल्पलाइन नंबर '1930' शुरू किया है. ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोग साइबर क्राइम के खिलाफ अपनी शिकायतों के लिए यह सेवा शुरू की गईं.

क्या है एक्सपर्ट की राय?: साइबर विशेषज्ञ हिमांशु मिश्रा ने बताया कि साइबर अपराध बढ़ने का प्रमुख कारण नेटवर्क है. जैसे-जैसे सोशल मीडिया और अन्य नेटवर्क अपना दायरा बढ़ाते जा रहे हैं वैसे-वैसे साइबर स्पेस में साइबर अपराधियों के लिए भी जगह बढ़ती जा रही है. ऐसे में गृह मंत्रालय की बनाई गई हेल्पलाइन ठगों पर अंकुश लगाने का एक बेहतर विकल्प है.

क्या न करें:-

  1. सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती से पहले अपने स्तर पर भी जांच पड़ताल करें.
  2. किसी भी व्यक्ति से अपनी बैंक खाते की डिटेल साझा ना करें ना ही उन्हें ओटीपी बताएं.
  3. किसी भी कॉल के दौरान भेजे गए लिंक पर क्लिक ना करें इससे आपका फोन हैक किया जा सकता है.
  4. ठगी होने की जानकारी मिलते यह संभावना होते ही तुरंत स्थानीय पुलिस या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन कर जानकारी दें.

इसे भी पढ़ें: Shelly Won mayor Election: शैली ओबेरॉय बोलीं- केजरीवाल की 10 गारंटी को पूरा करूंगी

नई दिल्ली: साइबर ठगी के शिकार लोगों के पैसे बचाने के लिए शुरू की गई राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर से गत 32 माह में दिल्ली वालों के 164 करोड़ रुपये ठगों के पास जाने से रोके गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र की ओर से हेल्पलाइन को अप्रैल 2021 को शुरू किया गया था. यह हेल्पलाइन नंबर सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित की जा रही है. हेल्पलाइन की खासियत यह है कि इसका संचालन सभी राज्यों में स्थानीय पुलिस कर रही है. हेल्पलाइन नंबर को 63 बैंक, ई-वालेट समेत अन्य लगभग सभी आनलाइन पैसों के लेनदेन के डिजिटल माध्यमों से जोड़ा गया है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की इंटेलीजेंस फ्यूजन स्ट्रैटिक आपरेशंस (आइएफएसओ) के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि ठगी की शिकायत मिलते ही सबसे पहले संबंधित बैंक व वालेट (जिसमें ठगी का पैसा भेजा जा रहा है) को अलर्ट संदेश भेजा जाता है. इसके अलावा जिस बैंक से पैसे भेजे जा रहे हैं, उसे भी अलर्ट संदेश भेज दिया जाता है. इससे पैसे ठगों के पास पहुंचने से पहले रोक दिया जाता है. वहीं, यदि पैसे ठगों के बैंक व वालेट में चले गए हैं तो उसे फ्रीज कर दिया जाता है. यह सब तभी संभव को पाता है जब पीड़ित ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर देता हैं. इससे तुरंत जांच करके पता लगा लिया जाता है कि पीड़ित का पैसा कहां तक पहुंचा है. ठग ठगी की रकम को कुछ ही मिनट में कई बैंक खातों और ई-वालेट में भेजते हैं, ऐसे में समय से सूचना मिलने पर बैंक को अलर्ट कर रकम को ब्लाक किया जाता है.

31 हजार 224 पीड़ितों के 164 करोड़ रुपये बचाए: हेल्पलाइन की मदद से दिल्ली के अभी तक 31,224 पीड़ितों के 164 करोड़ रुपये बचाए गए हैं. बचाई गई रकम को बाद में कोर्ट द्वारा पीड़ितों को दिया जा रहा है. प्रशांत गौतम का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर प्रति दिन ठगी के 600 से अधिक कॉल आते हैं. हालांकि इनमें से करीब 100 कॉल ही नई व काम की होती है. अन्य काल पुराने मामलों का पता करने के लिए होती हैं.

जब हो जाए ठगी तो ना भूले यह नंबर 1930: केंद्र ने साइबर माध्यम से वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए एक नया हेल्पलाइन नंबर '1930' शुरू किया है. ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोग साइबर क्राइम के खिलाफ अपनी शिकायतों के लिए यह सेवा शुरू की गईं.

क्या है एक्सपर्ट की राय?: साइबर विशेषज्ञ हिमांशु मिश्रा ने बताया कि साइबर अपराध बढ़ने का प्रमुख कारण नेटवर्क है. जैसे-जैसे सोशल मीडिया और अन्य नेटवर्क अपना दायरा बढ़ाते जा रहे हैं वैसे-वैसे साइबर स्पेस में साइबर अपराधियों के लिए भी जगह बढ़ती जा रही है. ऐसे में गृह मंत्रालय की बनाई गई हेल्पलाइन ठगों पर अंकुश लगाने का एक बेहतर विकल्प है.

क्या न करें:-

  1. सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती से पहले अपने स्तर पर भी जांच पड़ताल करें.
  2. किसी भी व्यक्ति से अपनी बैंक खाते की डिटेल साझा ना करें ना ही उन्हें ओटीपी बताएं.
  3. किसी भी कॉल के दौरान भेजे गए लिंक पर क्लिक ना करें इससे आपका फोन हैक किया जा सकता है.
  4. ठगी होने की जानकारी मिलते यह संभावना होते ही तुरंत स्थानीय पुलिस या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन कर जानकारी दें.

इसे भी पढ़ें: Shelly Won mayor Election: शैली ओबेरॉय बोलीं- केजरीवाल की 10 गारंटी को पूरा करूंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.