नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एनडीपीएल के बिजली ट्रांसफार्मर के तांबे की चोरी करने के आरोप में दो शातिर चोर सहित एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि सेंट्रल रेंज अपराध शाखा टीम ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सूरज और अनुज चौहान के रूप में हुई है. दोनों वेस्ट करावल के रहने वाले हैं. उनकी निशानदेही पर चोरी की संपत्ति खरीदने वाला सुखबीर सिंह भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनकी गिरफ़्तारी से चोरी के 55 मामले सुलझाने का दावा किया है.
नॉर्थ दिल्ली पावर लिमिटेड (एनडीपीएल) के बिजली के ट्रांसफार्मरों से तांबे की चोरी की घटनाएं लगातार बढती जा रही थीं. जिस संबंध में आउटर नॉर्थ और नॉर्थ दिल्ली के पुलिस स्टेशनों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एएसआई दिनेश कुमार को बिजली के ट्रांसफार्मर से तांबे की चोरी में शामिल व्यक्तियों के बारे में सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति चोरी के तांबे को बेचने के लिए खजूरी चौक दिल्ली के पास आएंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi पुलिस ने चोरी के तीन आरोपी को पकड़ा, जब्त किए 17 लाख कैश
रोपियों को पकड़ने के लिए संयुक्त आयुक्त एसडी मिश्रा व उपायुक्त अंकित सिंह द्वारा ने सहायक आयुक्त पंकज अरोड़ा की देखरेख में एक टीम का गठन किया. गुप्त सूचना के अनुसार, टीम द्वारा खजूरी चौक के पास जाल बिछाया गया और सूरज व अनुज चौहान को भारी मात्रा में चोरी के तांबे के साथ पकड़ा लिया गया. उनकी निशानदेही पर सुखबीर सिंह नाम के एक और अपराधी को भी वहां से पकड़ा गया, जिसकी पहचान चोरी की गई संपत्ति को खरदीने वाले के रूप में हुई.
पूछताछ के दौरान आरोपी सूरज और अनुज चौहान ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के सुनसान इलाकों में बिजली के ट्रांसफार्मर से तांबे की चोरी की थी. गजेंद्र उर्फ भूपेंद्र इस गिरोह का सरगना है और उसके निर्देश पर वे चोरी की संपत्ति सुखबीर सिंह को देने के लिए खजूरी चौक दिल्ली के पास गए थे.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: 10 से 15 हजार में बेचते थे कार, वाहन चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार