नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की सुल्तान पुरी थाना पुलिस की टीम ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 2 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 55 हजार रुपये नकद और अपराध में इस्तेमाल की गई 2 स्कूटी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए करीब 350 सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते 15 जून को सुल्तानपुरी में काम करने वाले एक कमीशन-आधारित मनी ट्रांसफर एजेंट राजेश ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी बाइक से कैश लेने के लिए कृष्ण विहार की ओर जा रहा था. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उससे 2 लाख रुपये नकद लूट लिये. सुल्तानपुरी एसएचओ दर्शन लाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और तीन अलग-अलग टीमों को लगाया गया. टीमों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सभी रास्ते की तलाश की, साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों की भी जांच की. इसके अलावा पीड़ित युवक के दोस्तों, गवाहों से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, नगदी और एटीएम कार्ड बरामद
डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा जांच के आवाजाही के रास्ते से जुड़े करीब 300-350 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. लगभग 400-500 लोगों से भी पूछताछ की गई. सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर टीम को एक शख्स की पहचान करने में सफलता मिली, जिसकी पहचान अवधेश उर्फ तन्नी के रूप में हुई है. टेक्निकल सर्विलांस, फोटो और आरोपी अवधेश उर्फ तन्नी के अन्य प्रासंगिक विवरणों के माध्यम से एक और संदिग्ध दया शंकर उर्फ सुनील की पहचान की गई. जिसके बाद अलग-अलग टीमों द्वारा छापेमारी कर पांच आरोपियों अवधेश, दया शंकर, अनुराग मिश्रा, विक्की और भारत को गिरफ्तार किया गया.
डीसीपी ने खुलासा किया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी अनुराग मिश्रा शिकायतकर्ता राजेश को जानता था, क्योंकि वे दोनों एक ही कमीशन आधारित मनी ट्रांसफर के क्षेत्र में एजेंट के रूप में काम करते हैं. आरोपी अनुराग ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर राजेश के पैसे लूटने की साजिश रची. डीसीपी के मुताबिक सभी आरोपी दोस्त हैं और कम समय में मोटी रकम हासिल करने के लिए किसी सॉफ्ट टारगेट की तलाश में थे. आरोपी विक्की इससे पहले जुआ और अवैध शराब सप्लाई के पांच मामलों में शामिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Robbery Cases In Delhi: दिल्ली में लूट की दो घटनाएं आई सामने, मोबाइल फोन समेत हजारों रुपये की लूट