नई दिल्ली: दिल्ली के चर्चित सागर हत्याकांड मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी. इस हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहलवान सुशील कुमार और उसके साथ ही अजय को रविवार की सुबह मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- रेलवे की नौकरी से निलंबित हो सकता है पहलवान सुशील कुमार
क्राइम ब्रांच सामने लाएगी सच्चाई
दिल्ली पुलिस से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सागर हत्याकांड मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. इससे पहले जांच मॉडल टाउन थाने की पुलिस द्वारा की जा रही थी. जबकि मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है तो ऐसे में मॉडल टाउन थाना की पुलिस टीम द्वारा जांच से जुड़े सभी दस्तावेज सहित पहलवान सुशील और उसके साथ ही अजय को क्राइम ब्रांच को सौंपी गई ताकि मामले की जांच की जा सके और सच्चाई सबके सामने आ सके.
ये भी पढ़ें- सागर पहलवान हत्याकांड: 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया सुशील, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते पांच मई को एक घटना हुई थी जिसके बाद से पहलवान सुशील लापता हो गया था. मॉडल टाउन थाना पुलिस के अनुसार छत्रसाल स्टेडियम में फायरिंग हुई थी जिसके बाद जब जांच की गई तब यह पता चला कि यहा पर कुछ पहलवानों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमे एक पहलवान की मौत हो गई थी.जिसमे ओलिंपियन सुशील का नाम सामने आया था. वहीं सुशील इस घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसे रविवार की सुबह स्पेशल सेल ने उसके साथी के साथ मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया था.