नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के नवनियुक्त कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने शनिवार की देर रात दिल्ली के कई थानों और पिकेट का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने पुलिस पिकेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया.
लोगों को दी जानकारी
शनिवार की देर रात दिल्ली की सड़कों पर औचक निरीक्षण के लिए निकले पुलिस कमिश्नर ने आरके पुरम, साउथ केंपस और दरियागंज थानों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने थानों में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए आए आम लोगों से भी बातचीत की और उन्हें इंटीग्रेटेड कंप्लेंट मॉनिटरिंग सिस्टम और दिल्ली पुलिस की वेबसाइट के बारे में बताया. जहां घर बैठे आसानी से कोई भी इंसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है और उसे थाने जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
लाल किला और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर का किया निरीक्षण
दिल्ली के विभिन्न थानों और पुलिस पिकेट के निरीक्षण के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लाल किला और गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान कमिश्नर ने मंडावली थाने में तैनात इंस्पेक्टर प्रेमलता से भी बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया. जिन्होंने 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान अकेले के दम पर किसानों के एक समूह को रास्ता बदलने पर मजबूर कर दिया था.