नई दिल्ली: लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में सड़क और पिकेट प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों की स्कूलों बच्चों ने मदद की. कुछ स्कूली बच्चों ने जरूरतमंद लोगों को हो रही मास्क और सैनिटाइजर की शॉर्टेज को पूरा करने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर काम किया. वहीं विभिन्न स्कूलों के उन सभी बच्चों की ओर से किए गए प्रयासों को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया.
बांटे सैनिटाइजर, मास्क और फेस शिल्ड
आपको बता दें कि वसंत वैली स्कूल, संस्कृति स्कूल और स्टेप बॉय स्टेप स्कूल के 8 बच्चों की ओर से ये मुहिम शुरू की गई थी. इस मुहिम को शुरू करने वाले इन स्कूलों से शौनक मल्होत्रा, अरहान मुखर्जी, आयुषी खन्ना, तनुश सवाणे, पुरंजय चावला, मनोमय घोषाल, प्रिया प्रसाद और दरस प्रसाद शामिल हैं.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के मुताबिक ऐसे कठिन समय में इन बच्चों ने मानवता के बारे में सोचते हुए और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर गरीब और जरूरतमंदों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए काम किया. इन बच्चों ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर 2000 लीटर हैंड सैनिटाइजर, 12000 मास्क और 8000 फेस शील्ड वितरित किए, जो वाकई काबिले तारीफ है.
बच्चों के साथ पुलिस कमिश्नर ने पी कॉफी
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इन बच्चों को ऐप्रिशिएशन लेटर देने के बाद इन बच्चों के साथ कॉफी पी और उनके साथ समय बिताते हुए बातचीत भी की.