नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का छठा दिन था. आज बीते तीन दिनों की तुलना में ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई है. आज भी दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों वाले 6 सेंटर्स सहित कुल 81 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए थे और इन सभी जगहों पर 100-100 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी थी.
'91.45 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन'
आज दिल्ली में कुल लक्ष्य 8100 में से 7408 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई है. यह संख्या कुल लक्ष्य का 91.45 फीसदी है. आपको बता दें कि इससे पहले के बीते पांच दिनों के वैक्सीनेशन में यह आंकड़ा क्रमशः 53.32 फीसदी, 44.22 फीसदी, 48.75, 73.35 और 86.01 फीसदी रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि आज दिल्ली के कई अस्पतालों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है.
'किसी को नहीं हुई गंभीर समस्या'
पूरी दिल्ली में आज जितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उनमें से 14 में इसका माइनर एडवर्स रिएक्शन दिखा और कुछ देर बाद ही सभी को छुट्टी दे दी गई, किसी को कोई गम्भीर समस्या नहीं हुई. जिलावार बात करें, तो सबसे ज्यादा 11-11 वैक्सीनेशन सेंटर उत्तरी पश्चिमी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली में बनाए गए हैं. इन दोनों जिलों का आज का लक्ष्य भी 1100-1100 था.
'नॉर्थ वेस्ट में 95 फीसदी वैक्सीनेशन'
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में आज 1055 और पश्चिमी दिल्ली में 997 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई. इसी तरह, सेंट्रल दिल्ली में 900 में से 814, पूर्वी दिल्ली में 500 में से 409, नई दिल्ली में 700 में से 609, उत्तरी दिल्ली में 400 में से 285, उत्तरी पूर्वी दिल्ली में 200 में से 197 और दक्षिणी दिल्ली में कुल लक्ष्य 900 में से 866 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई.
'शाहदरा में लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीनेशन'
वैक्सीनेशन में भागीदारी बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने अब यह व्यवस्था शुरू की है कि कोविन ऐप में रजिस्टर्ड हेल्थ वर्कर कभी भी आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसका असर अब दिख रहा है. यही कारण है कि शाहदरा में आज कुल लक्ष्य 600 से ज्यादा 604 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई. वहीं, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में यह आंकड़ा 800 में से 779 और दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में 900 में से 804 रहा.