नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति दिन-ब-दिन अब सुधरती जा रही है. अप्रैल महीने में एक दिन में 28 हजार पर पहुंचा आंकड़ा अब 200-250 पर आ गया है. वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी अब बढ़ रहा है. हर दिन सामने आने वाले नए आंकड़ों की तुलना में अब ठीक होने वालों की संख्या काफी ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें- AIIMS नर्स यूनियन ने CM को लिखा पत्र, परिजनों के लिए वैक्सीन की मांग
98.13 फीसदी है सबसे बड़ी रिकवरी दर
यानी अब हर 100 संक्रमितों में से 98 से ज्यादा ठीक हो रहे हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना रिकवरी की सबसे बड़ी दर 98.13 फीसदी है. तीसरी लहर से उबरने के बाद सामान्य हो चुकी दिल्ली की स्थिति ने 16 फरवरी 2021 को रिकवरी दर को 98.13 फीसदी पर पहुंचा दिया था. लेकिन मार्च के अंतिम हफ्ते से जिस तरह फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई उससे रिकवरी दर में कमी आने लगी.
22 अप्रैल को 89.04 फीसदी थी दर
दिल्ली में आई कोरोना की चौथी लहर की पिक के दौरान 22 अप्रैल को रिकवरी दर घटकर 89.04 फीसदी पर आ गई थी. तब एक दिन में 26 हजार नए केस आए थे और ठीक होने वालों की संख्या 19 हजार थी. बढ़ते मामलों ने तब सक्रिय मरीजों की संख्या को 98 हजार के पार पहुंचा दिया था, जो अब बढ़ती रिकवरी में कारण घटकर 4 हजार से भी कम हो गई है.
अब भी जरूरी है सतर्कता-सावधानी
हालांकि अब भी कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. बेशक संक्रमण दर घटकर 0.3 फीसदी पर आ गई है, लेकिन अब भी लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इंग्लैंड का उदाहरण देते हुए इसे लेकर सचेत किया था. ऐसे में रिकवरी के आंकड़े को देखकर लापरवाह हो जाना ठीक नहीं होगा.
बीते एक हफ्ते के दौरान रिकवरी दर
दिनांक | प्रतिशत |
6 जून | 97.86 |
7 जून | 97.91 |
8 जून | 97.92 |
9 जून | 97.95 |
10 जून | 97.97 |
11 जून | 97.99 |
12 जून | 98.01 |