नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. बीते 24 घंटे में 17024 कोरोना के टेस्ट में से 945 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना संक्रमण दर 5.55 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4310 है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. जहां बीते 24 घंटे में 945 नए केस राजधानी दिल्ली में रिपोर्ट किए गए हैं. दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 2972 तक पहुंच गई है. वहीं 423 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं.
कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम किए हैं. दिल्ली में फिलहाल कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 277 है. हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही मास्क ना पहनने पर चालान भी किए जा रहे हैं. वहीं मेट्रो में भी लोगों को लगातार मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बताते चलें कि इससे पहले 17 अगस्त को दिल्ली में कोरोना के 1,652 नए मामले सामने आए थे. वहीं संक्रमण दर 9.92 फीसदी हो गई थी. इस दौरान 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप