नई दिल्लीः राउज एवेन्यू कोर्ट ने चेरियट प्रोडक्शन मीडिया प्रा. लि. के मालिक राजेश जोशी की ईडी रिमांड को 20 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. राजेश जोशी को दि्ल्ली शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनकी 4 दिन की रिमांड आज समाप्त हो गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें फिर से ईडी की रिमांड में भेज दिया गया.
बता दें, दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने बीते गुरुवार को राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था. उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की ईडी की रिमांड पर भेज दिया था. राजेश जोशी पर गोवा चुनाव के दौरान पैसे लेने का आरोप है. जांच एजेंसी का आरोप है कि एक्साइज पॉलिसी घोटाले से उगाही किए गए रुपए अलग-अलग चुनाव में इस्तेमाल किए गए थे.
ईडी का कहना है कि राजेश जोशी ने दिनेश अरोड़ा के जरिए गोवा चुनाव के लिए अपनी विज्ञापन कंपनी रथ विज्ञापन के माध्यम से 30 करोड़ रुपये लिए. दिनेश अरोड़ा आप के लिए काम कर रहे थे. ईडी के अनुसार 30 करोड़ रुपए अवैध रूप से लिए गये थे, जो दिल्ली में आप द्वारा नई आबकारी नीति के एवज में थे.
ये है मामलाः सीबीआई ने एलजी की शिकायत पर अगस्त 2022 में नई आबकारी नीति में अनियमितता का आरोप लगाते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 14 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में आम आदमी पार्टी से जुड़े विजय नायर के साथ अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, मूथा गौतम, अरुण रामचंद्र पिल्लई, कुलदीप सिंह और नरेंद्र सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था. आरोपपत्र दायर होने से पहले विजय और अभिषेक को गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों पर सीबीआई ने आपराधिक साजिश रच कर नई आबकारी नीति से अनुचित लाभ उठाने का आरोप लगाया था.
मनीष सिसोदिया जांच के घेरे मेंः बता दें, सीबीआई और ईडी ने अपनी-अपनी एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल किया है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपपत्र में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है. ईडी ने इस मामले में कोर्ट के सामने स्पष्ट किया था कि जांच अभी चल रही है. मनीष सिसोदिया भी जांच के घेरे में हैं.
(इनपुटः ANI)