ETV Bharat / state

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत, सामने आए 293 नए मामले - राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. सोमवार को राजधानी में कोरोना के 293 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1406 हो गई है.

delhi news
दिल्ली में कोरोना के नए मामले
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Apr 4, 2023, 6:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 293 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही दो मरीजों की मौत की खबर भी सामने आई है. हालांकि, सरकार की रिपोर्ट के अनुसार दोनों मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना का संक्रमण नहीं है. कोरोना की संक्रमण दर की बात करें तो दिल्ली में बढ़कर 18.53 प्रतिशत हो गई है. वहीं, 24 घंटे में 1581 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. जबकि 280 मरीज ठीक हुए. सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1406 हो गई है.

इनमें से 1022 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 91 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, 51 मरीज आईसीयू, 26 आक्सीजन सपोर्ट पर और नौ मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. इन मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने के बाद देखा जाए तो कोरोना आरक्षित कुल 7,986 बेड में से 100 बेड भरने के बाद, 7,886 बेड खाली है.

ये भी पढ़ें : Corona Cases in Delhi: दिल्ली में सामने आए कोरोना के 429 नए मामले, संक्रमण दर 16.09 प्रतिशत

इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 14 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में दो, इंदिरा गांधी में एक, लेडी हार्डिंग में पांच, जीटीबी में पांच, सफदरजंग में दो, हिंदूराव में एक, एम्स में पांच, होली फैमिली में चार, फोर्टिस वसंतकुंज में दो, सर गंगाराम में 10, वेंकटेश्वरा में पांच और महाराजा अग्रसेन अस्पताल में पांच मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा जयपुर गोल्डन में एक, फोर्टिस शालीमार बाग में चार, मैक्स साकेत में दो, माता चानन देवी में दो, इंडियन स्पाइनल इंजुरी सेंटर में तीन और अन्य छोटे अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर तीन मरीज तक भर्ती हैं. बता दें कि रविवार को राजधानी में कोरोना के 429 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1395 हो गई थी.

यह भी पढ़ें-Corona Cases: भारत में कोविड के 3,824 नए मामले आए सामने, उदयपुर में एक की मृत्यु

नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 293 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही दो मरीजों की मौत की खबर भी सामने आई है. हालांकि, सरकार की रिपोर्ट के अनुसार दोनों मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना का संक्रमण नहीं है. कोरोना की संक्रमण दर की बात करें तो दिल्ली में बढ़कर 18.53 प्रतिशत हो गई है. वहीं, 24 घंटे में 1581 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. जबकि 280 मरीज ठीक हुए. सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1406 हो गई है.

इनमें से 1022 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 91 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, 51 मरीज आईसीयू, 26 आक्सीजन सपोर्ट पर और नौ मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. इन मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने के बाद देखा जाए तो कोरोना आरक्षित कुल 7,986 बेड में से 100 बेड भरने के बाद, 7,886 बेड खाली है.

ये भी पढ़ें : Corona Cases in Delhi: दिल्ली में सामने आए कोरोना के 429 नए मामले, संक्रमण दर 16.09 प्रतिशत

इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 14 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में दो, इंदिरा गांधी में एक, लेडी हार्डिंग में पांच, जीटीबी में पांच, सफदरजंग में दो, हिंदूराव में एक, एम्स में पांच, होली फैमिली में चार, फोर्टिस वसंतकुंज में दो, सर गंगाराम में 10, वेंकटेश्वरा में पांच और महाराजा अग्रसेन अस्पताल में पांच मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा जयपुर गोल्डन में एक, फोर्टिस शालीमार बाग में चार, मैक्स साकेत में दो, माता चानन देवी में दो, इंडियन स्पाइनल इंजुरी सेंटर में तीन और अन्य छोटे अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर तीन मरीज तक भर्ती हैं. बता दें कि रविवार को राजधानी में कोरोना के 429 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1395 हो गई थी.

यह भी पढ़ें-Corona Cases: भारत में कोविड के 3,824 नए मामले आए सामने, उदयपुर में एक की मृत्यु

Last Updated : Apr 4, 2023, 6:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.