नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. हालांकि कोरोना संक्रमण दर (Delhi corona positivity rate) में बीते दिन की तुलना में आज थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. आज यह दर 0.36 फीसदी से बढ़कर 0.44 फीसदी हो गई है, लेकिन सक्रिय मरीजों की दर में आज बड़ी कमी आई है. यह दर 13 मार्च के बाद से अब तक के न्यूनतम स्तर पर आ गई है. आज सक्रिय मरीजों की दर 0.34 फीसदी है, जो 13 मार्च को भी 0.34 फीसदी ही थी.
24 घंटे के दौरान 41 मरीजों की मौत
कोरोना रिकवरी दर (Delhi corona recovery rate) आज 15 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. आज यह दर 97.92 फीसदी पर पहुंच गई है, जो 15 मार्च को 97.94 फीसदी थी. कोरोना टेस्ट का आंकड़ा बीत दिन की तुलना में आज बढ़ा है. बीते दिन के 63,610 के मुकाबले आज 71,879 टेस्ट हुए हैं और 316 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 14,29,791 हो गया है. कोरोना से होने वाली मौत की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 41 मरीजों की मौत हुई है. बीते दिन यह आंकड़ा 36 था.
ये भी पढ़ेंः-Delhi Corona: 2 मार्च के बाद से सबसे कम केस, 0.36 फीसदी हुई संक्रमण दर
ठीक हुए 14 लाख से ज्यादा लोग
हालांकि आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत (Delhi corona death) का कुल आंकड़ा अब 24,668 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.72 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 521 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 14,00,161 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में आज बड़ी कमी आई है.
24 घंटे में हुए 71 हजार कोरोना टेस्ट
अभी दिल्ली में कुल 4962 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. यह आंकड़ा 24 मार्च के बाद से सबसे कम है. 24 मार्च को यह संख्या 4890 थी. वहीं होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा घटकर 1795 पर आ गया है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 71,879 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 48,574 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 23,305 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट (Delhi corona test) का कुल आंकड़ा 1,98,93,804 हो गया है.