नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले अब फिर डेढ़ सौ के करीब पहुंचते दिख रहे हैं. हालांकि आज सामने आए मामले बीते दिन की तुलना में कम हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण दर में बढ़ोतरी दिख रही है. बीते दिन 0.26 फीसदी रही संक्रमण दर अब बढ़कर 0.36 फीसदी पर पहुंच गई है. हालांकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार सातवें दिन 0.16 फीसदी है.
24 घंटे में आए 141 नए केस
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो लगातार सातवें दिन यह आंकड़ा 98.12 फीसदी पर है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 141 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,37,087 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. अभी यह घटकर 5.49 फीसदी पर आ गई है.
लगातार दूसरे दिन दो की मौत
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन भी यह आंकड़ा दो ही था. हालांकि उससे एक दिन पहले दिल्ली में कोरोना से मौत के मामले शून्य पर पहुंच गए थे. बीते हफ्ते दो दिन कोरोना से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया. अब दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा बीते दिन जितना ही 10,893 है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली के अभी 1.71 फीसदी है.
होम आइसोलेशन में 391 मरीज
रिकवरी की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 134 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,25,158 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में कुछ कमी आई है. अभी दिल्ली में कुल 10336 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, वहीं इनमें से 391 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं.
एक करोड़ 16 लाख से ज्यादा टेस्ट
कोरोना हॉट स्पॉट्स की बात करें, दिल्ली में अब इनकी संख्या 688 हो गई है. बीते 24 घण्टे में 39,065 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 28,852 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 10,213 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,16,07,957 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5765 में से 5300 कोरोना बेड्स खाली हैं, सिर्फ 465 पर ही मरीज हैं.