नई दिल्ली: दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में नए वर्ष का जश्न देखते ही बनता है. रेस्टोरेंट, दुकानों और शोरूम्स को लाइट से सजाया जाता है. साथ ही ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई बंपर डिसकाउंट भी लाए गए हैं. इसके अलावा 31 दिसंबर के दिन सुबह से लेकर शाम तक दिल्ली घूमने वाले युवाओं का जमावड़ा देखने को मिलेगा. इसको देखते हुए गाड़ियों की पार्किंग एक बड़ी समस्या हो जाती है. आइए जानते हैं इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कनॉट प्लेस में कैसी तैयारियां हैं?
नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्टरी अमित गुप्ता ने बताया कि न्यू ईयर के लिए कई रेस्टोरेंट्स ने नए मेनु तैयार किए है. साथ ही कई रेस्टोरेंट्स ने लाइव सिंगर्स को भी परफॉर्म करने के लिए बुक किया है. अगर दुकानों का जिक्र किया जाए तो सभी ने सुंदर डेकोरेशन की है. इसे देख कर कहा जा सकता है कि कनॉट प्लेस घूमने आने वाले लोगों को न्यू ईयर के दौरान यूरोप के खुले बाजारों जैसा अनुभव होगा.
इसके अलावा कई दुकानों पर स्पेशल डिस्काउंट मौजूद हैं. खास तौर पर फुटवियर और कपड़ों की दुकानों पर. न्यू ईयर पर काफी लोग कनॉट प्लेस घूमने आते हैं. इसलिए मार्किट को काफी आकर्षक बनाया जाता है. इसकी तैयारियां लगभग एक महीने पहले ही शुरू हो जाती है. 31 दिसंबर की शाम कनॉट प्लेस में फुटफॉल काफी बढ़ जाता है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के युवाओं ने लिया यह संकल्प, जिनका नए साल में करेंगे पालन
अमित ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी करीब रात 8:00 बजे बाजार को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन रेस्टोरेंट्स रात 1:00 बजे तक खुले रहेंगे. ज्यादातर लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अपने निजी वाहन का इस्तेमाल करते हैं. इसे देखते हुई CP में पार्किंग की भी काफी समस्या आती है. एक निश्चित समय सीमा तक ही गाड़ियों को CP में पार्क किया जा सकता हैं. इसके अलावा अगर पार्किंग फुल हो जाती है, तो इसके लिए कुछ रेस्टोरेंट्स वाले अपने ग्राहकों को पार्किंग पास मुहैया कराते हैं. नए वर्ष की पूर्व संध्या पर कनॉट प्लेस में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9:00 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, यात्री स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : राजधानी के कारोबार में पिछले साल की तुलना में 18 फीसदी का इजाफा, G-20 समिट से मिला फायदा