नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने गुरुवार शाम अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर पार्ट 2 इलाके के बाढ़ प्रभावित विश्वकर्मा कॉलोनी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों की मुश्किलें, बाढ़ के दौरान हुए नुकसान और सरकार की ओर से मिली मदद की जानकारी भी ली.
चौधरी अनिल कुमार ने बाढ़ प्रभावित विश्वकर्मा कॉलोनी का दौरा करने के बाद कहा कि लोग परेशान हैं और सरकार आराम कर रही है. उन्होंने कहा कि यहां टेंट की, खाना-पानी की व्यवस्था नहीं है, छिड़काव नहीं हो रहा है. उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से सवाल किया कि आखिर बाढ़ प्रभावित इलाके में किसी तरह की कोई व्यवस्था क्यों नहीं की गई है? छिड़काव नहीं होने से इलाके में कितनी बीमारियां फैल रही है, जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं. लेकिन सरकार की तरफ से यहां कोई भी सुविधा नहीं देखी जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस रसोई पर लोग आ रहे हैं, जो भी संभव मदद हो सकती है, वो दी जा रही है. यह साफ हो गया दिल्ली पर जब भी संकट आता है, कांग्रेस परिवार दिल्ली की सेवा करने आता है, चाहे वह कोविड का दौर रहा हो या बाढ़ की त्रासदी.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, कहा- पीड़ितों को मुआवजा दिलाएगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता राजेंद्र चंदवानी ने कहा कि कांग्रेस का काम है देश की सेवा करना और उसी के तहत विश्वकर्मा कॉलोनी में बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे दिल से कर रहे हैं. हम आज यहां आए हैं और लोगों की समस्याओं के बारे में जाना है और उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया है. विश्वकर्मा कॉलोनी में बाढ़ आने से करीब 5000 लोग प्रभावित हुए थे और उनको सुरक्षित स्थान बाढ़ राहत केंद्र पर पहुंचाया गया था. बाढ़ का पानी करीब 3 दिनों तक रहा था, जिसके बाद यहां रह रहे लोगों के घरों में चार-पांच फिट तक पानी घुसा था. पानी घुसने से लोगों के घरों में रखे सामान का काफी नुकसान हुआ था.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: मंत्री गोपाल राय ने शाहदरा में बाढ़ राहत शिविरों का किया दौरा