ETV Bharat / state

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने NSUI चुनाव के लिए 26 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, देखें लिस्ट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2023, 8:43 PM IST

DU Student Union Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए छात्र संगठनों ने प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने NSUI चुनाव के लिए 26 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रदेश कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने शनिवार को छात्र संघ चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के 26 प्रचारकों की सूची जारी की, इनमें डीयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी व पूर्व विधायक व एडवोकेट भी शामिल है.

अरविंदर सिंह लवली ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की. उन्होंने कहा कि वो एनएसयूआई उम्मीदवारों के पक्ष में घर-घर जाकर डीयू के छात्रों से सम्पर्क करें. एबीवीपी छात्र हितों को साधने में पूरी तरह विफल रहा है. उन्होंने विरोधी पार्टी के द्वारा इस बात पर चिंता जाहिर की कि छात्रों की ताकत कम की जा रही है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी डीयू छात्र संघ को स्तरहीन बनाना चाहती है.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट: प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी 26 नेताओं की सूची में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार, सीडब्ल्यूसी मेंबर अलका लांबा के अलावा पूर्व विधायक नसीब सिंह, भीष्म शर्मा, पूर्व डूसू अध्यक्ष व छात्र नेता रहे रागिणी नायक, अमृता धवन, नीतू वर्मा, रोहित चौधरी, महमूद जिया, हर्ष चौधरी, डॉ नरेश कुमार, मुदित अग्रवाल, तरुण कुमार, अशोक बसौया, राजीव शर्मा, संजय चौधरी, राजेश पांडे, सतपाल सिंह, अली मेंहदी, तरुण त्यागी, वरुण खारी, अक्षय लाकड़ा, मोहित गरीड़, अक्षय कुमार, राहुल डाका, द्वारका बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नरेश शर्मा एडवोकेट शामिल हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली के सभी जिला व ब्लाकों में छात्र संघ चुनावों को लेकर न केवल तैयारियां शुरु की बल्कि एनएसयूआई उम्मीदवारों को जिताने के लिए बैठकें भी आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी आज बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छात्रों से सम्पर्क करने की शपथ ली. इस दौरान तय किया कि अधिक से अधिक छात्रों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्पर्क साधेंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. DU Student Union Election 2023: ऑफलाइन-ऑनलाइन मोड में चुनाव प्रचार कर रहे छात्र संगठन
  2. DUSU Election 2023: डीयू की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एबीवीपी ने आयोजित की छात्र गर्जना रैली

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रदेश कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने शनिवार को छात्र संघ चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के 26 प्रचारकों की सूची जारी की, इनमें डीयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी व पूर्व विधायक व एडवोकेट भी शामिल है.

अरविंदर सिंह लवली ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की. उन्होंने कहा कि वो एनएसयूआई उम्मीदवारों के पक्ष में घर-घर जाकर डीयू के छात्रों से सम्पर्क करें. एबीवीपी छात्र हितों को साधने में पूरी तरह विफल रहा है. उन्होंने विरोधी पार्टी के द्वारा इस बात पर चिंता जाहिर की कि छात्रों की ताकत कम की जा रही है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी डीयू छात्र संघ को स्तरहीन बनाना चाहती है.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट: प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी 26 नेताओं की सूची में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार, सीडब्ल्यूसी मेंबर अलका लांबा के अलावा पूर्व विधायक नसीब सिंह, भीष्म शर्मा, पूर्व डूसू अध्यक्ष व छात्र नेता रहे रागिणी नायक, अमृता धवन, नीतू वर्मा, रोहित चौधरी, महमूद जिया, हर्ष चौधरी, डॉ नरेश कुमार, मुदित अग्रवाल, तरुण कुमार, अशोक बसौया, राजीव शर्मा, संजय चौधरी, राजेश पांडे, सतपाल सिंह, अली मेंहदी, तरुण त्यागी, वरुण खारी, अक्षय लाकड़ा, मोहित गरीड़, अक्षय कुमार, राहुल डाका, द्वारका बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नरेश शर्मा एडवोकेट शामिल हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली के सभी जिला व ब्लाकों में छात्र संघ चुनावों को लेकर न केवल तैयारियां शुरु की बल्कि एनएसयूआई उम्मीदवारों को जिताने के लिए बैठकें भी आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी आज बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छात्रों से सम्पर्क करने की शपथ ली. इस दौरान तय किया कि अधिक से अधिक छात्रों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्पर्क साधेंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. DU Student Union Election 2023: ऑफलाइन-ऑनलाइन मोड में चुनाव प्रचार कर रहे छात्र संगठन
  2. DUSU Election 2023: डीयू की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एबीवीपी ने आयोजित की छात्र गर्जना रैली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.