नई दिल्ली: राजधानी में शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर भाजपा के बाद, अब कांग्रेस भी पोस्टर वार में उतर आई है. कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय के बाहर कई पोस्टर लगाए हैं, जिसमें मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है 'जो भ्रष्टाचारी है, वही देशद्रोही है.' पोस्टर के नीचे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिखा गया है, जिससे साफ है कि यह पोस्टर कांग्रेस नेता या कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए हैं.
वहीं दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड को लेकर सुनवाई भी है. इन सब के बीच कांग्रेस द्वारा लगाए गए ये पोस्टर सामने आए हैं. इससे पहले भाजपा ने भी मनीष सिसोदिया की सलाखों के पीछे वाली फोटो लगाकर आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की थी. भाजपा ने ये पोस्टर साउथ एक्स, लाजपत नगर और अंसल प्लाजा के आसपास लगाए थे. अब कांग्रेस ने मनीष सिसोदिया के साथ सत्येंद्र जैन का भी फोटो पोस्टर में लगाया है.
यह भी पढ़ें-Delhi Excise Policy Scam: आज खत्म हो रही मनीष सिसोदिया की रिमांड, दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश करेगी CBI
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पिछले माह शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था. इस मामले की शिकायत उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने की थी. वहीं वर्ष 2022 में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को हवाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह करीब 9 माह से जेल में बंद हैं. उनपर कोलकाता की एक कंपनी को हवाला के माध्यम से करोड़ों रुपए का लाभ पहुंचाने का आरोप है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद 'आई लव मनीष सिसोदिया अभियान' पर भाजपा पहले आक्रामक थी और आप के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है.
यह भी पढ़ें-AAP Reply to Manoj Tiwari: सौरभ भारद्वाज का मनोज तिवारी को जवाब, कहा आयोगों का गलत इस्तेमाल करती है भाजपा