ETV Bharat / state

Poster War in Delhi: अब कांग्रेस का पोस्टर वॉर, सिसोदिया को लेकर लिखा- जो भ्रष्टाचारी है, वही देशद्रोही है - राउज एवेन्यू कोर्ट

दिल्ली में आम आदमी पार्टी हर तरफ से घिरती नजर आ रही है. दरअसल भाजपा द्वारा मनीष सिसोदिया को लेकर दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाने के बाद अब कांग्रेस ने भी कई इलाकों में पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में उन्होंने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को लेकर लिखा है कि जो भ्रष्टाचारी हैं, वही देशद्रोही हैं.

Congress put up posters regarding Manish Sisodia
Congress put up posters regarding Manish Sisodia
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 12:32 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर भाजपा के बाद, अब कांग्रेस भी पोस्टर वार में उतर आई है. कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय के बाहर कई पोस्टर लगाए हैं, जिसमें मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है 'जो भ्रष्टाचारी है, वही देशद्रोही है.' पोस्टर के नीचे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिखा गया है, जिससे साफ है कि यह पोस्टर कांग्रेस नेता या कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए हैं.

वहीं दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड को लेकर सुनवाई भी है. इन सब के बीच कांग्रेस द्वारा लगाए गए ये पोस्टर सामने आए हैं. इससे पहले भाजपा ने भी मनीष सिसोदिया की सलाखों के पीछे वाली फोटो लगाकर आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की थी. भाजपा ने ये पोस्टर साउथ एक्स, लाजपत नगर और अंसल प्लाजा के आसपास लगाए थे. अब कांग्रेस ने मनीष सिसोदिया के साथ सत्येंद्र जैन का भी फोटो पोस्टर में लगाया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Excise Policy Scam: आज खत्म हो रही मनीष सिसोदिया की रिमांड, दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश करेगी CBI

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पिछले माह शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था. इस मामले की शिकायत उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने की थी. वहीं वर्ष 2022 में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को हवाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह करीब 9 माह से जेल में बंद हैं. उनपर कोलकाता की एक कंपनी को हवाला के माध्यम से करोड़ों रुपए का लाभ पहुंचाने का आरोप है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद 'आई लव मनीष सिसोदिया अभियान' पर भाजपा पहले आक्रामक थी और आप के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है.

यह भी पढ़ें-AAP Reply to Manoj Tiwari: सौरभ भारद्वाज का मनोज तिवारी को जवाब, कहा आयोगों का गलत इस्तेमाल करती है भाजपा

नई दिल्ली: राजधानी में शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर भाजपा के बाद, अब कांग्रेस भी पोस्टर वार में उतर आई है. कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय के बाहर कई पोस्टर लगाए हैं, जिसमें मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है 'जो भ्रष्टाचारी है, वही देशद्रोही है.' पोस्टर के नीचे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिखा गया है, जिससे साफ है कि यह पोस्टर कांग्रेस नेता या कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए हैं.

वहीं दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड को लेकर सुनवाई भी है. इन सब के बीच कांग्रेस द्वारा लगाए गए ये पोस्टर सामने आए हैं. इससे पहले भाजपा ने भी मनीष सिसोदिया की सलाखों के पीछे वाली फोटो लगाकर आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की थी. भाजपा ने ये पोस्टर साउथ एक्स, लाजपत नगर और अंसल प्लाजा के आसपास लगाए थे. अब कांग्रेस ने मनीष सिसोदिया के साथ सत्येंद्र जैन का भी फोटो पोस्टर में लगाया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Excise Policy Scam: आज खत्म हो रही मनीष सिसोदिया की रिमांड, दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश करेगी CBI

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पिछले माह शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था. इस मामले की शिकायत उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने की थी. वहीं वर्ष 2022 में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को हवाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह करीब 9 माह से जेल में बंद हैं. उनपर कोलकाता की एक कंपनी को हवाला के माध्यम से करोड़ों रुपए का लाभ पहुंचाने का आरोप है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद 'आई लव मनीष सिसोदिया अभियान' पर भाजपा पहले आक्रामक थी और आप के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है.

यह भी पढ़ें-AAP Reply to Manoj Tiwari: सौरभ भारद्वाज का मनोज तिवारी को जवाब, कहा आयोगों का गलत इस्तेमाल करती है भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.