नई दिल्ली: चांदनी चौक के नील कटरा इलाके में हनुमान मंदिर ढहाए जाने को लेकर जारी सियासत में अब दिल्ली कांग्रेस भी कूद पड़ी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के बाद बुधवार को चांदनी चौक जिला कांग्रेस इकाई द्वारा चांदनी चौक इलाके में जोरदार प्रदर्शन किया गया. दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर के पास प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- गरीब बच्चों के मुंह का निवाला छीन रही दिल्ली सरकार: चौधरी अनिल कुमार
सुरक्षा के थे चाक-चौबंद इंतजाम
दिल्ली कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए चांदनी चौक इलाके में दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. दिल्ली पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया था ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. पूरे इलाके की घेराबंदी की गई थी और सभी आने जाने वाले लोगों की भी चेकिंग की जा रही थी.