नई दिल्ली: ब्लॉक और जिला अध्यक्षों के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) के जरिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिन राव इन सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे.
सभी तथ्यों से अवगत होंगे कार्यकर्ता
सचिन राव का कहना है कि जमीनी कार्यकर्ताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एआईसीसी और डीपीसीसी के संयुक्त प्रयास से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. हमने कार्यकर्ताओं के लिए खास मैटेरियल तैयार किए हैं और दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान हम कार्यकर्ताओं को सभी तथ्यों से अवगत कराएंगे. कांग्रेस की एक बड़ी खूबी है कि हम सत्य पर आधारित हैं. जो सत्य पर आधारित होता है उसको किसी और रणनीति की जरूरत नहीं होती.
अलग-अलग विषयों पर होगी चर्चा
प्रशिक्षण के दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि बहुत जल्द अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे. यह एक शुरुआत है. इससे पहले भी प्रशिक्षण शिविर चलते थे. यह सचिन राव का सुझाव था कि हम सभी कार्यकर्ता एक साथ बैठकर मंथन करें और उसी कड़ी में आज दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है. स्वाभाविक रूप से हमारी विधानसभा चुनाव में हार हुई है. हार जीत एक अलग मुद्दा है लेकिन, निरंतर संगठन के कार्य चलते रहना चाहिए. इसी कड़ी में हम अपने ब्लॉक और जिला अध्यक्ष के साथ पिछले समय में जो भी हुआ खासकर कोरोना काल में उसके मंथन के लिए हमने यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है.