ETV Bharat / state

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में ऐतिहासिक होगी: अनिल कुमार - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार यानी 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश कर जाएगी. यात्रा को भव्य बनाने के लिए दिल्ली कांग्रेस के नेता जुट गए हैं. गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने रूट का निरीक्षण किया.

प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी
प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 6:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में ऐतिहासिक होगी. देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, नफरत, साम्प्रदायिकता, तानाशाही सरकार के देश विरोधी निर्णयों के खिलाफ देश और देशवासियों के हितों की रक्षा के लिए राहुल कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा अब जनसैलाब बन चुकी है और जिस राज्य से भी यात्रा गुजर रही है वहां की जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है.

उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर की सुबह 6 बजे हरियाणा से दिल्ली में बदरपुर बार्डर के रास्ते यात्रा आएगी. हरियाणा प्रदेश कांगेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान दिल्ली में प्रवेश करने के लिए राहुल गांधी की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज सौपेंगे. भारत जोड़ो यात्रा बदरपुर बार्डर से शुरू होकर लालकिला तक जाएगी. यात्रा 2 घंटे के विश्राम के लिए आश्रम चौक पर रुकेगी, जहां से एक बार फिर शुरू होकर लाल किला के लिए चलेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के रूट का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में दो दिन बाद होगी भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री, जानिए यात्रा का पूरा प्लान

भाजपा घबरा गई हैः अनिल कुमार ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा देश में राजनीति से ऊपर उठकर नये आयाम कायम करके देशवासियों के साथ जुड़ने की एक नई शुरुआत राहुल गांधी द्वारा की जा रही है. यात्रा का असर पूरे देश में जहां एकता, अखंडता और देशवासियों को जोड़ने पर पड़ रहा है, वहीं भाजपा राहुल गांधी के साथ लगातार जुड़ रहे जनसैलाब से पूरी तरह घबरा गई है. शुरुआत से ही भाजपा यात्रा को रोकने की नाकाम कोशिश कर रही है, परंतु देशवासियों के मिल रहे जनसमर्थन के कारण किसी भी प्रदेश में अभी तक यात्रा को कमजोर नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि पूरे देश का युवा वर्ग राहुल के साथ यात्रा से जुड़ रहा है.

लालकिला पर यात्रा का दिल्ली में समापनः अनिल कुमार ने बताया कि 24 दिसम्बर की शाम 4.30 बजे भारत जोड़ो यात्रा का लालकिला पर समापन होने के पश्चात राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ शांति वन, शक्ति स्थल, वीर भूमि और राजघाट पर जाकर भारत की दिवंगत विभूतियों को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में ऐतिहासिक होगी. देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, नफरत, साम्प्रदायिकता, तानाशाही सरकार के देश विरोधी निर्णयों के खिलाफ देश और देशवासियों के हितों की रक्षा के लिए राहुल कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा अब जनसैलाब बन चुकी है और जिस राज्य से भी यात्रा गुजर रही है वहां की जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है.

उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर की सुबह 6 बजे हरियाणा से दिल्ली में बदरपुर बार्डर के रास्ते यात्रा आएगी. हरियाणा प्रदेश कांगेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान दिल्ली में प्रवेश करने के लिए राहुल गांधी की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज सौपेंगे. भारत जोड़ो यात्रा बदरपुर बार्डर से शुरू होकर लालकिला तक जाएगी. यात्रा 2 घंटे के विश्राम के लिए आश्रम चौक पर रुकेगी, जहां से एक बार फिर शुरू होकर लाल किला के लिए चलेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के रूट का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में दो दिन बाद होगी भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री, जानिए यात्रा का पूरा प्लान

भाजपा घबरा गई हैः अनिल कुमार ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा देश में राजनीति से ऊपर उठकर नये आयाम कायम करके देशवासियों के साथ जुड़ने की एक नई शुरुआत राहुल गांधी द्वारा की जा रही है. यात्रा का असर पूरे देश में जहां एकता, अखंडता और देशवासियों को जोड़ने पर पड़ रहा है, वहीं भाजपा राहुल गांधी के साथ लगातार जुड़ रहे जनसैलाब से पूरी तरह घबरा गई है. शुरुआत से ही भाजपा यात्रा को रोकने की नाकाम कोशिश कर रही है, परंतु देशवासियों के मिल रहे जनसमर्थन के कारण किसी भी प्रदेश में अभी तक यात्रा को कमजोर नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि पूरे देश का युवा वर्ग राहुल के साथ यात्रा से जुड़ रहा है.

लालकिला पर यात्रा का दिल्ली में समापनः अनिल कुमार ने बताया कि 24 दिसम्बर की शाम 4.30 बजे भारत जोड़ो यात्रा का लालकिला पर समापन होने के पश्चात राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ शांति वन, शक्ति स्थल, वीर भूमि और राजघाट पर जाकर भारत की दिवंगत विभूतियों को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.