नई दिल्ली: भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा (Delhi CM wrote letter to PM Modi). सीएम ने पत्र की कॉपी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए.
गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने 26 अक्टूबर को अपने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय मुद्रा पर गांधी जी के साथ ही भगवान लक्ष्मी गणेश की फोटो छापने की पीएम मोदी से अपील की थी. खास बात यह है कि सीएम की इस अपील की उनके विधायक और सांसद ने भी अपनी सहमति दी थी.
![Delhi CM wrote letter to PM Modi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-vis-7211314_28102022102326_2810f_1666932806_591.jpg)
पीएम मोदी को अपने पत्र में सीएम केजरीवाल ने लिखा कि "देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी की और दूसरी तरफ श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए. आज देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है. आजादी के 75 वर्ष बाद भी भारत विकासशील और गरीब देशों में गिना जाता है. हमारे देश में आज भी इतने लोग गरीब हैं क्यों ? एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी ओर हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों. सही नीति, कड़ी मेहनत और प्रभु का आशीर्वाद इनके संगम से ही देश तरक्की करेगा."
मुझे समर्थन मिल रहा है: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल मैंने सार्वजनिक रूप से इसकी मांग की. तब से सामान्य जन का इस मुद्दे पर जबरदस्त समर्थन मिला है. लोगों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है. सभी लोग चाहते हैं कि इसे तुरंत लागू किया जाए.
हालांकि सीएम की इस मांग को भाजपा ने ढोंग करार दिया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि जब जब चुनाव आता है अरविंद केजरीवाल को हिंदू देवी देवताओं की याद आती है.