नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना के शिकार हुए शिक्षक नितिन तंवर के परिवार से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा. इसी दौरान सीएम से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर सवाल पूछा गया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका फैसला एलजी से मुलाकात के बाद ही हो पाएगा. साथ ही उन्होंने दिल्ली में टेस्टिंग कम किए जाने के बीजेपी के आरोप को भी सिरे से नकार दिया.
'दिल्ली में हो रही सबसे अधिक टेस्टिंग'
केजरीवाल का दावा है कि देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग देश की राजधानी दिल्ली में हो रही है. कम टेस्टिंग को लेकर बीजेपी के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है, यहां पर सही टेस्टिंग हो रही है और देश भर में से सबसे ज्यादा टेस्टिंग दिल्ली में ही हो रही है.
ब्लैक फंगस को लेकर बोले सीएम...
लॉकडाउन बढ़ाने पर सीएम ने कहा कि एक-दो दिन में एलजी से मुलाकात के बाद, इस पर जो भी सहमति बनेगी वह किया जाएगा. साथ ही ब्लैक फंगस पर दिल्ली सरकार की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार इस पर नजर रख रही है और अब तक तीन अस्पतालों में इलाज का इंतजाम किया जा रहा है.