सीएम केजरीवाल बोले- हमारा एजेंडा सभी पार्टियों ने चुरा लिया, लेकिन फ्री शिक्षा की गारंटी कोई नहीं दे रहा - डॉ भीमराव आंबेडकर
Babasaheb Ambedkar Jayanti: डॉ भीमराव आंबेडकर की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उनके सामाजिक योगदानों के लिए श्रद्धांजलि दी और नमन किया. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गारंटी देने का हमारा एजेंडा सभी पार्टियों ने चुरा लिया, लेकिन फ्री शिक्षा की कोई गारंटी नहीं दे रहा.
Published : Dec 6, 2023, 4:48 PM IST
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राउज एवेन्यू रोड स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर बुधवार को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनके सामाजिक योगदानों के लिए श्रद्धांजलि दी और नमन किया. केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ केजरीवाल गारंटी देता था. अब अन्य पार्टियों ने भी हमारा एजेंडा चुरा लिया. अब वह भी गारंटी देने लगे हैं. लेकिन फ्री शिक्षा की कोई गारंटी नहीं दे रहा है.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर बहुत ही गरीब थे. वह स्कूल जाते तो अपना टाट साथ ले जाते थे. उन्हें अन्य बच्चों के साथ क्लास में बैठकर पढ़ने नहीं दिया जाता था. उन्हें उस घड़े में पानी नहीं पीने दिया जाता था, जिसमें अन्य बच्चे पानी पीते थे. विषम परिस्थितियों में उन्होंने पढ़ाई की और सन 1913 में अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए चले गए. जो दुनिया की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी में से एक है. इसमें एडमिशन लेना आसान काम नहीं है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंबेडकर कितने इंटेलिजेंट थे. जिन्होंने मुश्किल हालातो में पढ़ाई की और कोलंबिया यूनिवर्सिटी में दाखिला पाया था. यहां से उन्होंने पीएचडी की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से दूसरी पीएचडी की.
-
शिक्षा की गारंटी केवल AAP दे सकती है, क्योंकि हम बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के चेले हैं। 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सब GUARANTEE AAP से COPY करने लगे, लेकिन शिक्षा की बात आज भी कोई नहीं कर रहा।
— CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/23TpwJKgsf
">शिक्षा की गारंटी केवल AAP दे सकती है, क्योंकि हम बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के चेले हैं। 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) December 6, 2023
सब GUARANTEE AAP से COPY करने लगे, लेकिन शिक्षा की बात आज भी कोई नहीं कर रहा।
— CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/23TpwJKgsfशिक्षा की गारंटी केवल AAP दे सकती है, क्योंकि हम बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के चेले हैं। 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) December 6, 2023
सब GUARANTEE AAP से COPY करने लगे, लेकिन शिक्षा की बात आज भी कोई नहीं कर रहा।
— CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/23TpwJKgsf
गारंटी देने का एजेंडा, चोरी करने का आरोप: केजरीवाल ने कहा कि आजादी के 75 सालों में इन लोगों ने मिलकर देश के सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्ग कर दिया. कोई पार्टी नहीं चाहती कि देश के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. आज सारी पार्टियों ने हमारा एजेंडा चोरी कर लिया. पहले हम कहा करते थे केजरीवाल की गारंटी देता है. आज अन्य पार्टियों के घोषणा पत्र, संकल्प पत्र अब हर जगह गारंटी दी जा रही है. सारे फ्री बिजली की बात कर रहे हैं लेकिन कोई भी फ्री शिक्षा की बात नहीं कर रहा है. शिक्षक की गारंटी सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है.
-
परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर पार्टी कार्यालय में पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम। https://t.co/MYyANX7rTX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर पार्टी कार्यालय में पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम। https://t.co/MYyANX7rTX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 6, 2023परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर पार्टी कार्यालय में पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम। https://t.co/MYyANX7rTX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 6, 2023
90 प्रतिशत से ज्यादा एमएलए किसी नेता के खानदान से नहीं हैं, पहले से किसी पॉलिटिक्स से जुड़े लोग नहीं है. हम लोग आम लोग हैं. हम लोग आम आदमी की समस्या समझते हैं. यदि एक परिवार के बच्चे को शिक्षा मिल जाती है तो उसकी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. यदि किसी परिवार के बच्चे को शिक्षा नहीं मिलती है तो आने वाली पीढ़ी पीछे हो जाती है. इसलिए सबसे ज्यादा हमने शिक्षा पर जोर दिया. जानबूझकर 75 साल तक लोगों को अशिक्षित रखा गया है. यदि आम आदमी पार्टी दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के बच्चों को फ्री शिक्षा दे सकती है तो 75 साल में क्या 140 करोड़ लोगों को शिक्षा नहीं दी जा सकती.
-
इनकी नींद हराम हो रखी है इसलिए ये कामों में अड़चन डाल रहे हैं
— AAP (@AamAadmiParty) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अगर हम School-Hospital नहीं बनाते, बिजली फ्री नहीं करते, महिलाओं का बस सफ़र मुफ़्त नहीं करते, तीर्थ यात्रा नहीं करवाते तो ये अड़चन नहीं डालते
लेकिन इन्हें पता है कि अब AAP को कोई नहीं हरा सकता तो ये सत्ता छीनने में… pic.twitter.com/1eeFqWn5KL
">इनकी नींद हराम हो रखी है इसलिए ये कामों में अड़चन डाल रहे हैं
— AAP (@AamAadmiParty) December 6, 2023
अगर हम School-Hospital नहीं बनाते, बिजली फ्री नहीं करते, महिलाओं का बस सफ़र मुफ़्त नहीं करते, तीर्थ यात्रा नहीं करवाते तो ये अड़चन नहीं डालते
लेकिन इन्हें पता है कि अब AAP को कोई नहीं हरा सकता तो ये सत्ता छीनने में… pic.twitter.com/1eeFqWn5KLइनकी नींद हराम हो रखी है इसलिए ये कामों में अड़चन डाल रहे हैं
— AAP (@AamAadmiParty) December 6, 2023
अगर हम School-Hospital नहीं बनाते, बिजली फ्री नहीं करते, महिलाओं का बस सफ़र मुफ़्त नहीं करते, तीर्थ यात्रा नहीं करवाते तो ये अड़चन नहीं डालते
लेकिन इन्हें पता है कि अब AAP को कोई नहीं हरा सकता तो ये सत्ता छीनने में… pic.twitter.com/1eeFqWn5KL
संघर्ष और सेवा के सिद्धांतों पर कर रहे काम: केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के दो मंत्र थे संघर्ष और सेवा. जब दिल्ली में अपनी 70 में से 67 सीट आई तो सोचा चलो अब संघर्ष पूरा हुआ लेकिन इन्होंने हमें काम नहीं करने दिया. इन्होंने सभी पावर ले ली केजरीवाल के पास कोई पावर नहीं छोड़ी. आम आदमी पार्टी संघर्ष के लिए पैदा हुई है. हमें संघर्ष में जीना है. इन लोगों को काम नहीं करने देना है और हमने ठान लिया है काम करना ही है. आज आप के कई नेता जेल में है. यदि वह झुक जाए और उनकी बात मान लें और बीजेपी में चल जाए तो अच्छी जिंदगी जिएंगे. लेकिन हम बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह के चेले हैं मर जाएंगे मिट जाएंगे लेकिन झुकेंगे नहीं.
-
भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर दिल्ली विधानसभा परिसर में स्थित बाबा साहब की पवित्र मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। हम सबको बाबा साहब के महान विचारों, उनके आदर्शों से सीखकर देश की तरक़्क़ी में अपनी भागीदारी देनी है। pic.twitter.com/0ORNfZcs44
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर दिल्ली विधानसभा परिसर में स्थित बाबा साहब की पवित्र मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। हम सबको बाबा साहब के महान विचारों, उनके आदर्शों से सीखकर देश की तरक़्क़ी में अपनी भागीदारी देनी है। pic.twitter.com/0ORNfZcs44
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 6, 2023भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर दिल्ली विधानसभा परिसर में स्थित बाबा साहब की पवित्र मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। हम सबको बाबा साहब के महान विचारों, उनके आदर्शों से सीखकर देश की तरक़्क़ी में अपनी भागीदारी देनी है। pic.twitter.com/0ORNfZcs44
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 6, 2023
- ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब नीति घोटाला: राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपी विनय बाबू की अंतरिम जमानत याचिका खारिज की
दिल्ली की जनता का आशीर्वाद हमारे पास: केजरीवाल ने कहा कि पिछले जन्म में कुछ अच्छे काम किया होंगे जो भगवान ने जनता की सेवा करने का इतना बड़ा मौका दिया है. यदि हम दिल्ली में बिजली पानी और महिलाओं का सफर फ्री नहीं करते तो अगला चुनाव हार जाते, इसीलिए ये लोग हमारे काम में अड़चन डाल रहे हैं. लेकिन इन्हें मालूम नहीं है कि दिल्ली से अब केजरीवाल को नहीं हटा सकते, क्योंकि करोड़ों लोगों का आशीर्वाद अपने पास है.