ETV Bharat / state

राजघाट पहुंचे CM केजरीवाल, दिल्ली में शांति के लिए की प्रार्थना - मौजपुर हिंसा

उत्तर पूर्वी दिल्ली में चल रही हिंसा को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ राजघाट शांति के लिए प्रार्थना करने पहुंचे.

Delhi CM kejriwaal visit Rajghat
राजघाट गांधी समाधि पहुंचे केजरीवाल
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 6:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चल रही हिंसा की घटना से व्यथित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम राजघाट स्थित गांधी समाधि पहुंचे और यहां उन्होंने शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ मंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन भी मौजूद रहे. वहीं यहां कई विधायकों की भी उपस्थिति रही.

राजघाट पहुंचे केजरीवाल
15 मिनट की प्रार्थनामुख्यमंत्री केजरीवाल ने करीब 15 मिनट अपने साथी मंत्रियों और विधायकों के साथ गांधी समाधि पर प्रार्थना की. बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो हिंसा की वारदातें हुई हैं, उसे लेकर मैं बहुत चिंतित हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, छह नागरिकों की मौत हो गई, हिंसा से किसी का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा में बीते 3 दिनों से मैं शांति की अपील कर रहा हूं और लोगों से कह रहा हूं कि हिंसा का रास्ता छोड़ कर शांति बहाल करें.

शांति की अपील

राजघाट की प्रार्थना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गांधी जी हिंसा के सबसे बड़े पुजारी थे. मैं अपने सभी विधायकों और मंत्रियों के साथ यहां गांधी समाधि पर आया था, कुछ देर बैठ कर हमने साधना की और उनसे प्रार्थना की कि दिल्ली के अंदर सभी को शांत करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा का वातावरण खत्म होना बहुत जरूरी है और ये एक चिंता का विषय है. उन्होंने मीडिया के जरिए दिल्ली की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की.

Delhi CM kejriwaal visit Rajghat for peace prayer over Delhi Riots
दिल्ली में शांति के लिए सीएम ने की प्रार्थना

'बाहरी लोग भी जिम्मेदार'

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि आज जो लोग किसी का घर जला रहे हैं, वे ये ना भूलें कि कल उनके घर भी जल सकते हैं. मुख्यमंत्री ने इस घटना के लिए स्थानीय के साथ-साथ बाहरी लोगों को भी जिम्मेदार माना और ये भी कहा कि गृह मंत्री से मुलाकात में हमने ये चिंता उनके सामने रखी है.


ट्रंप भी पहुंचे थे राजघाट

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी दिल्ली में ही हैं, जब दिल्ली हिंसा की आग में जल रही है. डोनाल्ड ट्रंप भी मंगलवार को ही राजघाट गांधी समाधि के दर्शन के लिए पहुंचे थे. जहां पहुंचकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शांति के लिए प्रार्थना की.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चल रही हिंसा की घटना से व्यथित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम राजघाट स्थित गांधी समाधि पहुंचे और यहां उन्होंने शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ मंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन भी मौजूद रहे. वहीं यहां कई विधायकों की भी उपस्थिति रही.

राजघाट पहुंचे केजरीवाल
15 मिनट की प्रार्थनामुख्यमंत्री केजरीवाल ने करीब 15 मिनट अपने साथी मंत्रियों और विधायकों के साथ गांधी समाधि पर प्रार्थना की. बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो हिंसा की वारदातें हुई हैं, उसे लेकर मैं बहुत चिंतित हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, छह नागरिकों की मौत हो गई, हिंसा से किसी का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा में बीते 3 दिनों से मैं शांति की अपील कर रहा हूं और लोगों से कह रहा हूं कि हिंसा का रास्ता छोड़ कर शांति बहाल करें.

शांति की अपील

राजघाट की प्रार्थना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गांधी जी हिंसा के सबसे बड़े पुजारी थे. मैं अपने सभी विधायकों और मंत्रियों के साथ यहां गांधी समाधि पर आया था, कुछ देर बैठ कर हमने साधना की और उनसे प्रार्थना की कि दिल्ली के अंदर सभी को शांत करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा का वातावरण खत्म होना बहुत जरूरी है और ये एक चिंता का विषय है. उन्होंने मीडिया के जरिए दिल्ली की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की.

Delhi CM kejriwaal visit Rajghat for peace prayer over Delhi Riots
दिल्ली में शांति के लिए सीएम ने की प्रार्थना

'बाहरी लोग भी जिम्मेदार'

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि आज जो लोग किसी का घर जला रहे हैं, वे ये ना भूलें कि कल उनके घर भी जल सकते हैं. मुख्यमंत्री ने इस घटना के लिए स्थानीय के साथ-साथ बाहरी लोगों को भी जिम्मेदार माना और ये भी कहा कि गृह मंत्री से मुलाकात में हमने ये चिंता उनके सामने रखी है.


ट्रंप भी पहुंचे थे राजघाट

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी दिल्ली में ही हैं, जब दिल्ली हिंसा की आग में जल रही है. डोनाल्ड ट्रंप भी मंगलवार को ही राजघाट गांधी समाधि के दर्शन के लिए पहुंचे थे. जहां पहुंचकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शांति के लिए प्रार्थना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.