नई दिल्ली: हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. आम आदमी पार्टी की ओर से 'हरियाणा में भी केजरीवाल' और 'अब बदलेगा हरियाणा' जैसे नारों के साथ रैली आयोजित कर रही है. बता दें कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर में रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता पिछले करीब एक माह से तैयारी में जुटे हुए थे.
आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की कुरुक्षेत्र रैली को लेकर आम आदमी पार्टी राज्य सभा सांसद और हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता पिछले करीब एक महीने से तैयारी कर रहे हैं. हरियाणा में कार्यकर्ताओं के जरिए अब तक कई नुक्कड़ सभा आयोजित की जा चुकी है. इन सभाओं में आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली में किए गए कार्यों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है जिसमें बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल आदि शामिल है.
आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता का कहना है कि जिस तरीके से विकास कार्यों की शुरुआत दिल्ली से हुई है. इसकी झलक अब पंजाब में मिली प्रचंड जीत के बाद पंजाब में भी देखने को मिल रहा है. इन सभी कामों को देखते हुए हरियाणा के लोग भी अब बदलाव चाहते हैं. इसीलिए 'हरियाणा में भी केजरीवाल' 'अब बदलेगा हरियाणा' का नारा दिया गया है. बता दें कि वर्ष 2024 में हरियाणा विधानसभा चुनाव है. वहीं इससे पहले नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी किस्मत आजमा ते हुए दिखाई देगी.
बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा के कई नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और फिल्म जगत के लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. जिसमें हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, कांग्रेस नेता और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण हुड्डा सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. इसके अलावा निर्मल सिंह जिन्होंने अपनी पार्टी का विलय कर आम आदमी पार्टी में पूरे परिवार के साथ दामन थाम लिया है. इसके अलावा पिछले दिनों हरियाणा की कलाकार अनु कायदान और कंगना शर्मा पार्टी में शामिल हुई हैं. साथ ही हरियाणा के अलग-अलग जिलों के अलग-अलग राजनीतिक संगठनों के नेताओं का पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप