नई दिल्ली/जमशेदपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को अपने पुराने मित्रों से मिलने जमशेदपुर पहुंचे. लौहनगरी के एक निजी होटल में रात्रि विश्राम किया. आप के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए होटल पहुंचे हुए थे, लेकिन केजरीवाल किसी से मुखातिब नहीं हुए.
ये भी पढ़ें: पटना: शाम होते ही राबड़ी आवास लौटीं ऐश्वर्या, रोते हुए निकलीं थी बाहर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लौहनगरी के टाटा स्टील में काम करते थे.1992 में निजी कारणों से टाटा स्टील की नौकरी छोड़ दी थी. शुक्रवार को वो अपने मित्रों से मिलने जमशेदपुर पहुंचे थे. इस दौरान जिला प्रशासन ने आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनसे मिलने से रोक दिया, जिसके बाद जिला प्रशासन के खिलाफ समर्थकों ने नारेबाजी की और हंगामा किया.