नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट हो सकती है. यहां राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले VAT पर आज अहम फ़ैसला हो सकता है. सुबह 11:30 बजे इस संबंध में दिल्ली कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है.
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाए जाने के बाद केजरीवाल सरकार पर लगातार विपक्ष हमला कर रहा था. मौजूदा समय में सरकार द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स के चलते दिल्ली में पेट्रोल ₹103.97 प्रति लीटर तो डीजल ₹86.67 प्रति लीटर बिक रहा है. पड़ोसी राज्यों में ये क़ीमतें कम हैं. हालांकि आज इस पर अहम फैसला होगा. उम्मीद की जा रही है की दिल्ली सरकार कीमतें कम करेगी.
ये भी पढ़ें: #PetrolDieselPrice: तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां मिल रहा सस्ता...
इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि इस सम्बंध में सरकार विचार कर रही है. उन्होंने केंद्र से कीमतें और कम करने के लिए भी अपील की थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप