ETV Bharat / state

Delhi Budget 2023: साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली बनाने की थीम पर आज पेश होगा बजट, जानें क्या हो सकता है खास - दिल्ली बजट की थीम

केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव के बाद केजरीवाल सरकार आज अपना 9वां बजट पेश करेगी. बताया जा रहा है कि इस बार की थीम "साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली" होगी. इस बार बजट में क्या हो सकता है खास, जानिए आशुतोष झा की इस रिपोर्ट में...

FDFD
DF
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 6:02 AM IST

नई दिल्ली: तमाम आरोप-प्रत्यारोप और अटकलों के बीच आज यानी बुधवार को दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत दिल्ली का बजट पेश करेंगे. गत कुछ वर्षों से विधानसभा में थीम बजट पेश करती आ रही है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार के बजट की इस बार की थीम "साफ सुंदर और आधुनिक दिल्ली" होगी. यानी दिल्ली को साफ-सुंदर और विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा में काम होगा.

दरअसल, दिल्ली में गत 8 वर्षों तक शासन करने के बाद नौवें साल में पहली बार आम आदमी पार्टी को नगर निगम में सत्ता हासिल हुई है. राजधानी में कूड़े का ढेर हो या सड़कें, फुटपाथ या पार्क. सबकी बदहाली के लिए दिल्ली सरकार पहले भाजपा शासित एमसीडी पर ठीकरा फोड़ते आ रही थी. अब एमसीडी में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला है तो दिल्ली सरकार ने दिल्ली बजट का थीम ही "साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली" रखा है. इस थीम पर ही नए वित्त वर्ष में अलग-अलग योजनाओं पर काम शुरू होगा और दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा में सरकार काम करेगी. दिल्ली के इस बार के बजट में कई खास बातें होंगी, जिससे दिल्ली सरकार नए वित्त वर्ष में मूर्त रूप देने की दिशा में काम करेगी.

पहली बार बजट पेश करेंगे कैलाश गहलोतः अभी तक विधानसभा में दिल्ली का बजट बतौर वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया पेश करते आ रहे थे. शराब घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया की जगह इस बार वित्त मंत्री का जिम्मेदारी निभाने वाले कैलाश गहलोत बतौर वित्त मंत्री पहली बार बजट पेश करेंगे.

बजट पर लग गया था ब्रेकः दिल्ली का बजट यूं तो 21 मार्च को ही आना था. इसका ऐलान कई दिनों पहले हो चुका था, लेकिन 20 मार्च की शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के बजट को गृह मंत्रालय से अनुमति नहीं मिली. इस कारण 21 मार्च को बजट पेश नहीं हो पाएगा. इसको लेकर करीब 20 घंटे तक आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री केंद्र व प्रधानमंत्री पर खिलाफ हमला बोलते रहे. मंगलवार दोपहर जब गृह मंत्रालय ने बजट को स्वीकृति दे दी, तब दिल्ली सरकार के तेवर नरम हुए. मंगलवार शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि बुधवार यानी आज दिल्ली का बजट विधानसभा में पेश होगा.

करीब 78,800 करोड़ का होगा बजटः दिल्ली के बजट को लेकर वित्त मंत्री कैलाश गहलोत सोमवार को जानकारी दे चुके हैं कि नए वित्त वर्ष के लिए 78,800 करोड़ का बजट विधानसभा में पेश करेंगे. इसमें से स्वास्थ्य और शिक्षा के मद में 20 फीसदी से अधिक फंड का आवंटन होने का अनुमान है. दिल्ली का बजट गत वर्ष के मुकाबले करीब 4,000 करोड़ अधिक होने का अनुमान है. इस बजट में 20,000 करोड़ से अधिक फंड दिल्ली में आधारभूत ढांचे के निर्माण और सुंदरीकरण के लिए होगा.

बजट में इन कार्यों व योजनाओं का ऐलान संभव

  1. दिल्ली में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए जिस तरह रिहायशी इलाकों के नजदीक मोहल्ला क्लीनिक योजना की शुरुआत हुई थी, इस बार रिहायशी इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मोहल्ला बस नाम से योजना की शुरुआत सरकार कर सकती है.
  2. दिल्ली लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले दिल्ली की 1400 किलोमीटर सड़कों व फुटपाथ को सुंदरीकरण का काम किया जाएगा. इस पर करीब 20 हज़ार करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान बजट में सरकार कर सकती है.
  3. दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाले बजट में दिल्ली में फ्लाईओवर/अंडरपास फुटपाथ आदि के चल रहे प्रोजेक्ट्स और नए प्रोजेक्ट के लिए अच्छा खासा फंड का आवंटन हो सकता है.
  4. दिल्ली सरकार द्वारा अभी तक 28 फ्लाईओवर व अंडरपास बनाए गए हैं. आने वाले वर्षों में 30 फ्लाईओवर व अंडरपास बनाने की योजना है. इंफ्रास्ट्रक्चर के मद में आवंटित फंड का इसमें इस्तेमाल किया जाएगा.
  5. दिल्ली में डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने की योजना करीब 4 साल पहले सरकार ने बनाई थी, इस बार बजट में इसके लिए फंड का आवंटन हो सकता है.
  6. दिल्ली के तमाम अंतरराज्यीय बसअड्डे व बस टर्मिनलों पर हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं आम लोगों के लिए उपलब्ध कराने का भी बजट में ऐलान हो सकता है.
  7. नगर निगम के सहयोग से दिल्ली सरकार दिल्ली के तीनों बड़े कूड़े के पहाड़ से कूड़े के निस्तारण को लेकर भी योजना को लागू करेगी, इसकी झलक बजट में देखने को मिल सकती हैं.
  8. यमुना नदी को स्वच्छ बनाने के लिए कुल 40 ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना पाइप लाइन में है. इसमें भी फंड की कमी ना हो बजट में इसका प्रावधान किया जाएगा.
  9. दिल्ली वालों को निर्बाध रूप से पानी की आपूर्ति व हर घर जल योजना को लागू करने के लिए पानी की पाइप लाइन नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा.
  10. मुफ्त घरेलू सीवर कनेक्शन का लाभ जिस तरह मिलता रहा है यह आगे भी जारी रहेगा. इसके लिए बजट में प्रावधान किए जाएंगे.
  11. दिल्ली वालों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 20 हज़ार किलोलीटर मुफ्त पानी पहले की तरह नए वित्त वर्ष में जारी रहेगी.

नई दिल्ली: तमाम आरोप-प्रत्यारोप और अटकलों के बीच आज यानी बुधवार को दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत दिल्ली का बजट पेश करेंगे. गत कुछ वर्षों से विधानसभा में थीम बजट पेश करती आ रही है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार के बजट की इस बार की थीम "साफ सुंदर और आधुनिक दिल्ली" होगी. यानी दिल्ली को साफ-सुंदर और विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा में काम होगा.

दरअसल, दिल्ली में गत 8 वर्षों तक शासन करने के बाद नौवें साल में पहली बार आम आदमी पार्टी को नगर निगम में सत्ता हासिल हुई है. राजधानी में कूड़े का ढेर हो या सड़कें, फुटपाथ या पार्क. सबकी बदहाली के लिए दिल्ली सरकार पहले भाजपा शासित एमसीडी पर ठीकरा फोड़ते आ रही थी. अब एमसीडी में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला है तो दिल्ली सरकार ने दिल्ली बजट का थीम ही "साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली" रखा है. इस थीम पर ही नए वित्त वर्ष में अलग-अलग योजनाओं पर काम शुरू होगा और दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा में सरकार काम करेगी. दिल्ली के इस बार के बजट में कई खास बातें होंगी, जिससे दिल्ली सरकार नए वित्त वर्ष में मूर्त रूप देने की दिशा में काम करेगी.

पहली बार बजट पेश करेंगे कैलाश गहलोतः अभी तक विधानसभा में दिल्ली का बजट बतौर वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया पेश करते आ रहे थे. शराब घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया की जगह इस बार वित्त मंत्री का जिम्मेदारी निभाने वाले कैलाश गहलोत बतौर वित्त मंत्री पहली बार बजट पेश करेंगे.

बजट पर लग गया था ब्रेकः दिल्ली का बजट यूं तो 21 मार्च को ही आना था. इसका ऐलान कई दिनों पहले हो चुका था, लेकिन 20 मार्च की शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के बजट को गृह मंत्रालय से अनुमति नहीं मिली. इस कारण 21 मार्च को बजट पेश नहीं हो पाएगा. इसको लेकर करीब 20 घंटे तक आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री केंद्र व प्रधानमंत्री पर खिलाफ हमला बोलते रहे. मंगलवार दोपहर जब गृह मंत्रालय ने बजट को स्वीकृति दे दी, तब दिल्ली सरकार के तेवर नरम हुए. मंगलवार शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि बुधवार यानी आज दिल्ली का बजट विधानसभा में पेश होगा.

करीब 78,800 करोड़ का होगा बजटः दिल्ली के बजट को लेकर वित्त मंत्री कैलाश गहलोत सोमवार को जानकारी दे चुके हैं कि नए वित्त वर्ष के लिए 78,800 करोड़ का बजट विधानसभा में पेश करेंगे. इसमें से स्वास्थ्य और शिक्षा के मद में 20 फीसदी से अधिक फंड का आवंटन होने का अनुमान है. दिल्ली का बजट गत वर्ष के मुकाबले करीब 4,000 करोड़ अधिक होने का अनुमान है. इस बजट में 20,000 करोड़ से अधिक फंड दिल्ली में आधारभूत ढांचे के निर्माण और सुंदरीकरण के लिए होगा.

बजट में इन कार्यों व योजनाओं का ऐलान संभव

  1. दिल्ली में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए जिस तरह रिहायशी इलाकों के नजदीक मोहल्ला क्लीनिक योजना की शुरुआत हुई थी, इस बार रिहायशी इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मोहल्ला बस नाम से योजना की शुरुआत सरकार कर सकती है.
  2. दिल्ली लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले दिल्ली की 1400 किलोमीटर सड़कों व फुटपाथ को सुंदरीकरण का काम किया जाएगा. इस पर करीब 20 हज़ार करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान बजट में सरकार कर सकती है.
  3. दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाले बजट में दिल्ली में फ्लाईओवर/अंडरपास फुटपाथ आदि के चल रहे प्रोजेक्ट्स और नए प्रोजेक्ट के लिए अच्छा खासा फंड का आवंटन हो सकता है.
  4. दिल्ली सरकार द्वारा अभी तक 28 फ्लाईओवर व अंडरपास बनाए गए हैं. आने वाले वर्षों में 30 फ्लाईओवर व अंडरपास बनाने की योजना है. इंफ्रास्ट्रक्चर के मद में आवंटित फंड का इसमें इस्तेमाल किया जाएगा.
  5. दिल्ली में डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने की योजना करीब 4 साल पहले सरकार ने बनाई थी, इस बार बजट में इसके लिए फंड का आवंटन हो सकता है.
  6. दिल्ली के तमाम अंतरराज्यीय बसअड्डे व बस टर्मिनलों पर हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं आम लोगों के लिए उपलब्ध कराने का भी बजट में ऐलान हो सकता है.
  7. नगर निगम के सहयोग से दिल्ली सरकार दिल्ली के तीनों बड़े कूड़े के पहाड़ से कूड़े के निस्तारण को लेकर भी योजना को लागू करेगी, इसकी झलक बजट में देखने को मिल सकती हैं.
  8. यमुना नदी को स्वच्छ बनाने के लिए कुल 40 ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना पाइप लाइन में है. इसमें भी फंड की कमी ना हो बजट में इसका प्रावधान किया जाएगा.
  9. दिल्ली वालों को निर्बाध रूप से पानी की आपूर्ति व हर घर जल योजना को लागू करने के लिए पानी की पाइप लाइन नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा.
  10. मुफ्त घरेलू सीवर कनेक्शन का लाभ जिस तरह मिलता रहा है यह आगे भी जारी रहेगा. इसके लिए बजट में प्रावधान किए जाएंगे.
  11. दिल्ली वालों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 20 हज़ार किलोलीटर मुफ्त पानी पहले की तरह नए वित्त वर्ष में जारी रहेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.