नई दिल्ली: यदि आप पुस्तक प्रेमी हैं और आपको नई-नई विधा की किताबें पढ़ने का शौक है तो आपके लिए खुशखबरी है. इसी वीकेंड से दिल्ली के प्रगति मैदान में 27वां दिल्ली पुस्तक मेला का आगाज हो गया है. इसमें आप अपनी पसंद की किताबें खरीद सकते हैं. यहां आने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. यहां गेट नंबर 10, प्रगति मैदान (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन) से सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक मुफ्त में एंट्री दी जा रही है. यह पुस्तक मेला भारतीय प्रकाशक संघ (एफआईपी) के सहयोग से भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
कौन-कौन से प्रकाशक हैं यहां: आप हॉल नंबर 11 में जब आएंगे तो आपको कुलदीप बुक सेलर, निकिता बुक, नंदा बुक सर्विस, डिमांड बुक्स, सहित 60 से ज्यादा प्रकाशक मिलेंगे. यहां दिल्ली के अधिकतर और बाहर के भी कुछ प्रकाशक पहुंचे हैं. डिमांड बुक स्टॉल पर जहां नाना-नानी की कहानी, बाइबल की कहानी, शौर्य और बलिदान की कहानी, राष्ट्रीय कविताएं, भगवान श्री कृष्ण और श्री राम सहित कई वीर जवानों की पुस्तकें हैं. वहीं, मदन बुक कलेक्शन पर फिक्शन, स्टॉक मार्केट बुक्स, चिल्ड्रन फिक्शन, धार्मिक पुस्तकें आदि रखी गई हैं.
क्या कहते हैं आयोजक: दिल्ली बुक फेयर के चैयरमेन नवीन गुप्ता ने बताया कि हम चाहते हैं कि प्रगति मैदान में शुरू हुए पुस्तक मेले में दिल्ली-एनसीआर से पुस्तक प्रेमी आएं. क्योंकि, ऑफलाइन किताबों का दौर कल भी था, आज भी है और हमेशा रहेगा. उन्होंने बताया कि इस मेले में करीब 60 प्रकाशक भाग ले रहे हैं.
निःशुल्क शटल सेवा: दिल्ली पुस्तक मेला में अगर आप प्रगति मैदान गेट नंबर 10 से एंट्री लेते हैं तो आपको पैदल हॉल में आने की जरूरत नहीं है. यहां लोगों को मेले तक लाने के लिए शटल सेवा की सुविधा दी जा रही हैं. हालांकि, गाड़ी की संख्या कम होने के चलते लोगों की लाइन भी देखने को मिली.
एजुकेशन पोस्ट स्टॉल: हॉल नंबर 11 में एजुकेशन पोस्ट स्टाल पर नए-नए कोर्सेज के बारे में जानकारी दी जा रही है. यहां बारहवीं के बाद क्या करें-क्या न करें, इस संबंध में भी जानकारी दी जा रही है. यहां इंजीनियर, मार्केटिंग, मीडिया सहित अन्य कोर्सेज के संबंध में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
गीत प्रेस गोरखपुर पर धार्मिक किताबे लेने पहुंचे लोग: यहां के स्टॉल में श्रीमद्भागवत गीता, काशी दर्शन, गीता संग्रह, संक्षिप्त महाभारत, संक्षिप्त शिव पुराण, सुंदरकांड, बालक के गुण, बालक के आचरण, प्रेरक बाल कहानियां, आदि किताबें रखी गई हैं.
सरकारी जॉब की तैयारी के लिए भी किताबें: हाल नंबर 11 में प्रतियोगिता दर्पण नाम का एक स्टॉल लगाया गया है. यहां पर यूजीसी नेट, जेआरएफ सेट की किताबें हैं. राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की किताबें, बैंक पीओ की तैयारी के लिए प्रैक्टिस पेपर है. एसएससी की तैयारी के लिए प्रैक्टिस पेपर है. इसके अलावा पीजीटी के कई विषय के प्रैक्टिस पेपर है.
क्या कहते हैं पुस्तक प्रेमी: दिल्ली पुस्तक मेला में आए तन्मय बताते हैं कि वह हर साल दिल्ली पुस्तक मेला और विश्व पुस्तक मेला में आते हैं. उन्हें किताबें पढ़ना अच्छा लगता है. ऑनलाइन के जमाने में भी ऑफलाइन किताबों को पढ़ने का चलन बरकरार है.
क्या कहते हैं प्रकाशक: दिल्ली बुक फेयर में आगरा से आए ओसवाल बुक्स के संचालक और हेड मार्केटिंग शोभित प्रताप सिंह ने बताया कि वह वर्ड बुक फेयर, दिल्ली बुक फेयर, पटना बुक फेयर, कलकत्ता बुक फेयर में भी जाते हैं. बुक फेयर में आना अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां एक साल से लेकर यूपीएससी की तैयारी करने तक की किताबे हैं. हम सभी के लिए एग्जाम की तैयारी के लिए बुक बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: World Book Fair 2023: प्रभात प्रकाशन ले कर आया 500 नई किताबें, जानें क्या बोले प्रकाशक
ये भी पढ़ें: World Book Fair 2023: अंतिम चरण में पहुंचा विश्व पुस्तक मेला, 5 मार्च को होगा समापन