ETV Bharat / state

जल्द बदलने वाला है दिल्ली बीजेपी कार्यालय का पता, जेपी नड्डा करेंगे भूमि पूजन - delhi ncr news

दिल्ली के पंडित दीनदयाल मार्ग पर दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का निर्माण होने जा रहा है. इस नए दफ्तर के भूमि पूजन और शिलान्यास राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. यह पूरा कार्यक्रम 9 जून को सुबह 9 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पॉकेट V पर किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 9:28 PM IST

नई दिल्ली: पंडित पंत मार्ग स्थित दिल्ली बीजेपी कार्यालय का पता अब जल्द बदलने वाला है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय का नया पता पंडित दीनदयाल मार्ग पर होने जा रहा है. यह दफ्तर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय के पास ही बनाया जा रहा है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय को बनाने के लिए करीब 900 वर्ग गज जमीन डीडीए ने 8- 9 साल पहले ही अलॉट कर दी थी. जिस पर निर्माण के लिए बीजेपी ने बिल्डिंग प्लान के लिए आवेदन किया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय के दफ्तर की भूमि पूजन और शिलान्यास राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.

मदन लाल खुराना को अलॉट हुए फ्लैट पर चल रहा बीजेपी दफ्तर: दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी का पहला दफ्तर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अजमेरी गेट पर था, लेकिन आबादी बढ़ने और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ बाढ़ की वजह से दफ्तर को कुछ समय के लिए गुरुद्वारा रकाब गंज के पास सरकारी आवासीय फ्लैट में शिफ्ट कर दिया गया था.

करीब 6 महीने तक दिल्ली बीजेपी का दफ्तर यहीं रहा फिर उसके बाद साल 1989 में दफ्तर पंडित पंत मार्ग पर शिफ्ट कर दिया गया. यह भी एक सरकारी आवासीय फ्लैट है, जो उस समय बीजेपी सांसद रहे मदन लाल खुराना को अलॉट हुआ था. इस दौरान उन्होंने अपने आवाज से फ्लैट को दफ्तर चलाने के लिए दे दिया था, जिसके बाद से ही दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय का दफ्तर यही से चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Congress President अनिल चौधरी ने केंद्र और दिल्ली सरकार को लिया आड़े हाथ, कही ये बात

जेपी नड्डा करेंगे शिलान्यास और भूमि पूजन: भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय के दफ्तर के शिलान्यास और भूमि पूजन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. यह पूरा कार्यक्रम 9 जून को सुबह 9 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पॉकेट वी पर किया जाएगा. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय के नए दफ्तर को लेकर प्रस्तावित प्रारूप भी तैयार कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि आधुनिक सुविधाओं से लैस कार्यालय होगा और इसमें पत्रकारों और लोगों के बैठने की क्षमता अधिक होगी. अभी बीजेपी का कार्यालय पंडित पंत मार्ग पर है. नया कार्यालय पंडित पंत मार्ग स्थित कार्यालय से बड़ा बनाया जाएगा. जानकारी के अनुसार, यह तीन से चार मंजिला बनाया जा सकता है और इसके ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की भी व्यवस्था होगी.

इसे भी पढ़ें: Jamia Millia Islamia ने लगातार दूसरे साल बरकरार रखा एनआईआरएफ रैंकिंग में तीसरा स्थान

नई दिल्ली: पंडित पंत मार्ग स्थित दिल्ली बीजेपी कार्यालय का पता अब जल्द बदलने वाला है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय का नया पता पंडित दीनदयाल मार्ग पर होने जा रहा है. यह दफ्तर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय के पास ही बनाया जा रहा है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय को बनाने के लिए करीब 900 वर्ग गज जमीन डीडीए ने 8- 9 साल पहले ही अलॉट कर दी थी. जिस पर निर्माण के लिए बीजेपी ने बिल्डिंग प्लान के लिए आवेदन किया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय के दफ्तर की भूमि पूजन और शिलान्यास राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.

मदन लाल खुराना को अलॉट हुए फ्लैट पर चल रहा बीजेपी दफ्तर: दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी का पहला दफ्तर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अजमेरी गेट पर था, लेकिन आबादी बढ़ने और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ बाढ़ की वजह से दफ्तर को कुछ समय के लिए गुरुद्वारा रकाब गंज के पास सरकारी आवासीय फ्लैट में शिफ्ट कर दिया गया था.

करीब 6 महीने तक दिल्ली बीजेपी का दफ्तर यहीं रहा फिर उसके बाद साल 1989 में दफ्तर पंडित पंत मार्ग पर शिफ्ट कर दिया गया. यह भी एक सरकारी आवासीय फ्लैट है, जो उस समय बीजेपी सांसद रहे मदन लाल खुराना को अलॉट हुआ था. इस दौरान उन्होंने अपने आवाज से फ्लैट को दफ्तर चलाने के लिए दे दिया था, जिसके बाद से ही दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय का दफ्तर यही से चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Congress President अनिल चौधरी ने केंद्र और दिल्ली सरकार को लिया आड़े हाथ, कही ये बात

जेपी नड्डा करेंगे शिलान्यास और भूमि पूजन: भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय के दफ्तर के शिलान्यास और भूमि पूजन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. यह पूरा कार्यक्रम 9 जून को सुबह 9 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पॉकेट वी पर किया जाएगा. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय के नए दफ्तर को लेकर प्रस्तावित प्रारूप भी तैयार कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि आधुनिक सुविधाओं से लैस कार्यालय होगा और इसमें पत्रकारों और लोगों के बैठने की क्षमता अधिक होगी. अभी बीजेपी का कार्यालय पंडित पंत मार्ग पर है. नया कार्यालय पंडित पंत मार्ग स्थित कार्यालय से बड़ा बनाया जाएगा. जानकारी के अनुसार, यह तीन से चार मंजिला बनाया जा सकता है और इसके ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की भी व्यवस्था होगी.

इसे भी पढ़ें: Jamia Millia Islamia ने लगातार दूसरे साल बरकरार रखा एनआईआरएफ रैंकिंग में तीसरा स्थान

Last Updated : Jun 5, 2023, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.