नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार एक महारैली आयोजित कर रही है. इस रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. रविनार सुबह 10 बजे से इस रैली में कार्यकर्ताओं का और लोगों का आना शुरू हो जाएगा. यह महारैली केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर आयोजित की गई है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर कैंपेनिंग कर लोगों से इस रैली में आने की अपील करते हुए समर्थन मांगा है. संभावना जताई जा रही है कि इस रैली में एक लाख लोग शामिल हो सकते हैं. इस महारैली को लेकर दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट करते हुए निशाना साधा है.
इस ट्वीट में दिल्ली बीजेपी ने कहा है कि कल दिल्ली में एक राजनीतिक दल की नौटंकी रैली है. लोगों में रैली में कोई जाने की रुचि नहीं है. उनका डोर टू डोर कैंपेन भी फेल हो चुका है. आज रात या कल सुबह कुछ ड्रामा जरूर होगा. ऐसा सूत्र बता रहे हैं. आज रात दावा होगा कि हमारे पोस्टर बैनर फाड़े जा रहे हैं. या फिर कल सुबह कहेंगे कि पुलिस हमारी बसें नहीं चलने दे रही. खबर ये भी है कि पंजाब से सरकारी कर्मचारियों को मजबूर किया जा रहा है बसें भरने के लिए.
यह भी पढ़ें-Center Ordinance: महारैली के लिए रामलीला मैदान सजधज कर तैयार, CM केजरीवाल कल भरेंगे हुंकार
दिल्ली बीजेपी ने कहा है कि जिस प्रकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बात करते हैं, हमें लग रहा है कि कल होने वाली इनकी रैली में लोग नहीं पहुंचने वाले इस प्रकार का ड्रामा देखने को मिल सकता है. या तो केजरीवाल, फिर उनके नेता-विधायक कहेंगे कि हमारी बसों को दिल्ली में नहीं घुसने दिया जा रहा है. अब यह देखना होगा कि कल आप की महारैली में कितनी भीड़ पहुंचती है और सीएम केजरीवाल को कितने लोगों का समर्थन मिलता है.
यह भी पढ़ें-Ordinance Bill: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP की महारैली कल, जानिए इस पर दिल्लीवालों की राय