नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी अपना असर दिखा रहा है. राजधानी में इस समय वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के ऊपर बना हुआ है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. इस बीच, भाजपा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए राजधानी में 4 प्रमुख स्थानों पर ऑक्सीजन मास्क अभियान चलाया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में AQI स्तर बढ़ने के कारण लोगों को अत्यधिक प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण पर दिल्ली सरकार की शीतकालीन कार्य योजना पूरी तरह विफल रही है. उनके पास शहर में लगातार बढ़ते धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि यह अफसोसजनक है कि ऐसे समय में जब दिल्लीवासी ठंड प्रदूषण की धुंध और कोहरे का सामना कर रहे हैं. तब मुख्यमंत्री गायब हैं. पिछले एक सप्ताह से सीएम छुट्टी पर हैं, जबकि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण पर एक शब्द भी नहीं बोला है.
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार को जगाने के लिए बीजेपी के 5 वरिष्ठ नेता राजधानी के प्रमुख यातायात चौराहों पर आज ऑक्सीजन मास्क के साथ खड़े हुए. भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव बब्बर ने इस विरोध अभियान का समन्वय किया और स्वयं इंडिया गेट, कर्तव्य पथ चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नजर आए. इस दौरान बीजेपी नेताओं के हाथों में जो पोस्टर दिखा, उसमें लिखा है कि प्रदूषण से दिल्ली की जनता त्रस्त है केजरीवाल विपासना में मस्त है.
राजीव बब्बर ने कहा कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने में केजरीवाल की विफलता के कारण वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. उन्हें घर के अंदर रहना पड़ता है. वहीं, सांसद मनोज तिवारी एवं कमलजीत सहरावत 11 मूर्ति चौक पर ऑक्सीजन मास्क पहनकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े थे. दिल्ली भाजपा नेता योगेन्द्र चंदोलिया ने ली मेरिडियन होटल चौराहे पर खुद ऑक्सीजन मास्क पहनकर पार्टी कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया.