नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक बार फिर दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. प्रवीण कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाया है. कपूर ने आम आदमी पार्टी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं नगर निगम तीनों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों के साथ उनके वेतन भुगतान को लेकर संवेदनहीन खिलवाड़ किया गया है और दिल्ली बीजेपी उसकी कड़ी निंदा करताी है.
खोखले वादे से दबाव: प्रवीण शंकर कपूर ने अपने पत्र मे कहा कि मात्र जून 2023 का वेतन निगम कर्मियों को जुलाई के पहले सप्ताह में दिया गया. इसके बाद कर्मियों पर दबाव देकर आम आदमी पार्टी ने उनसे मुख्यमंत्री का अभिनंदन कराया. कपूर ने कहा कि निगम कर्मचारियों के साथ यह व्यवहार बहुत खेदपूर्ण है. अभिनंदन के बाद नगर निगम के कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया. अगस्त 2023 से वेतन भुगतान की स्थिति फिर पहले ही कई तरह ही हो गई है. इस माह भी नगर निगम के सभी वर्गों के हजारों शिक्षकों को वेतन नही मिला है. केजरीवाल सरकार एवं निगम प्रशासन सबको महीने के पहले दिन वेतन देने का दावा करते हैं लेकिन अब महीनों से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें: MCD की कार्य प्रणाली देखने आया कोझिकोड नगर निगम का प्रतिनिधिमंडल, मेयर से की मुलाकात
त्यौहारों में मिले समय पर वेतन: इसी तरह हजारों ग्रुप बी एवं ए के प्रशासनिक अधिकारियों को भी अब तक सितम्बर का वेतन नही मिला जबकि आधा सितंबर बीत चुका है. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपने कर्मियों से समय पर वेतन देने के नाम पर अभिनंदन करवाया था तो अब आप अगले 48 घंटे में सभी वर्गों के शिक्षकों के वेतन का भुगतान करवायें. ग्रुप बी एवं ए के कर्मियों का भी भुगतान हो तथा मुख्यमंत्री सुनिश्चित करें कि सभी निगम कर्मियों को दिवाली माह मे वेतन की दिक्कत ना हो और सभी नगर निगम कर्मियों को अक्टूबर का वेतन भुगतान 1 नवम्बर को हो जाये.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में ट्रैफिक सिग्नल लाइट टूटकर हवा में लटका, लोगों पर मंडरा रहा हादसे का खतरा