नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. शनिवार को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा एवं राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर के साथ हुई. इसमें एमसीडी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई. उम्मीदवारों की लिस्ट में कई पूर्व पार्षदों के नाम भी शामिल हैं. वहीं बड़ी संख्या में नए लोगों को टिकट दिया गया है.
2017 से लेकर 2022 तक बीजेपी के पार्षद रहे कमलजीत सेहरावत, योगेश वर्मा, उर्मिला राणा, अमर लता सांगवान, सरदार राजा इकबाल सिंह, सरदार अवतार सिंह, ब्रह्म प्रकाश, शिवांगी पांडे, रितु गोयल, सुजीत ठाकुर, रेखा गुप्ता, विनीत वोहरा, रविंद्र कुमार कप्तान, तेज राम फोर, सुनीता कांगड़ा, इंद्रजीत सहरावत, तुलसी जोशी, शिखा त्यागी, पूनम भाटी, शिखा राय, सतपाल सिंह समेत कुछ अन्य लोगों को दोबारा टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने नौ पूर्व महापौरों, 52 पूर्व पार्षदों, तीन विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों के अलावा दो प्रदेश पदाधिकारियों, चार जिला अध्यक्षों के साथ ही तीन डॉक्टरों को भी टिकट दिया है.
ये भी पढ़ेंः राजेंद्र पाल गौतम के पीछे केजरीवाल की हिंदू विरोधी मानसिकता : गौरव भाटिया
बीजेपी द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में 23 पंजाबी, 21 वैश्य, 42 ब्राह्मण, 34 जाट, 26 पूर्वांचली, 22 राजपूत, 17 गुर्जर, 13 जाटव, नौ बाल्मीकि, नौ यादव, एक सिन्धी, दो उत्तराखंड के साथ ही सात सिख, तीन मुस्लिम और एक जैन समाज के कार्यकर्ता को मौका दिया है. इसके आलावा पार्टी ने एक बलाई, दो भूमिहार, दो धानक, तीन धोबी, एक कश्यप, एक कायस्थ, दो कोली, एक कुशवाह, एक लोहार, एक सैनी, एक सुनार, दो स्वर्णकार समाज से जुड़े लोगों को भी सूची में शामिल किया है.