नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनावों के मद्देनजर सियासी माहौल पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. इसी कड़ी में बीजेपी दिल्ली प्रदेश इकाई के द्वारा बचे हुए 18 उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी (delhi BJP released second list of 18 candidates) गई है. माना जा रहा है कि इस बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. एमसीडी चुनाव में नामांकन का अंतिम दिन सोमवार है और सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे.
इस बार एमसीडी में कुल 250 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. इसके मद्देनजर बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा 232 उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है. हालांकि लिस्ट जारी होने के 24 घंटे बाद तक उम्मीदवारों को सिंबल ना दिए जाने को लेकर थोड़ा विवाद भी हुआ था. लेकिन अब बीजेपी द्वारा अपने उम्मीदवारों को सिंबल भी जारी कर दिए गए हैं. वहीं जिन उम्मीदवारों को सिंबल नहीं मिला है उन्हें सोमवार सुबह तक सिंबल दे दिया जाएगा.
इन सबके बीच दिल्ली बीजेपी की तरफ से एक बड़ी और महत्वपूर्ण जानकारी निकलकर सामने आ रही है. प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके साझा की गई है. दरअसल बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा छह अलग-अलग जिलों के नए अध्यक्ष की नियुक्ति भी की गई है जो इस प्रकार है-
चांदनी चौक- सरदार कुलदीप सिंह
नवीन शाहदरा- मनोज त्यागी
शाहदरा- दीपक गाबा
महरौली- आजाद सिंह
उत्तर पश्चिम- सुनील मित्तल
नजफगढ़- रमेश शोंखदा
यह भी पढ़ें-MCD Election 2022 : बीजेपी के उम्मीदवारों को अभी तक नहीं मिला सिंबल, जानें कारण
उधर एमसीडी चुनाव से पहले अनुशासनहीनता को लेकर पार्टी से निष्कासित चल रहे आजाद सिंह को ना सिर्फ पार्टी में फिर से शामिल कर लिया गया है, बल्कि उन्हें महरौली के जिला अध्यक्ष के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई है. आजाद सिंह महरौली के क्षेत्र में जमीन से जुड़े हुए नेता रहे हैं और उनकी काफी अच्छी पकड़ भी है. ऐसे में आजाद सिंह की वापसी के बाद बीजेपी को महरौली में अपनी पैठ बनाने में मदद मिलेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप