नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा शासित राज्यों में शराब पीने की उम्र पर सवाल खड़े करने पर उनसे काउंटर सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी नेता आतिशी हो या कोई अन्य सब नई शराब आबकारी नीति पर एक ही राग आलाप रहे हैं कि इससे शराब माफिया का अंत होगा और हफ्ता वसूली बंद होगी पर इस नई आबकारी नीति पर भाजपा के प्रश्नों का जवाब देने से बच रहे हैं.
दिल्ली में शराब की दुकानें कम बताने पर उठाये सवाल
भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार एवं प्रवक्ताओं से कुछ सीधे प्रश्नों के उत्तर देने की मांग की है. कपूर ने आम आदमी पार्टी नेता से पूछा है कि आखिर क्यों उन्होने यह झूठ बोला कि दिल्ली में वर्तमान में 849 शराब दुकाने हैं जबकि असल में 639 ही दुकानें हैं. वह बतायें की क्यों वह चोरी से नई 210 शराब दुकानें खोलना चाहते हैं?
सरकारी ठेके बंद कर निजी ठेकेदारों को देने पर सवाल
कपूर ने पूछा है कि आप नेता बतायें कि अब सरकार को पूरा राजस्व आ रहा है फिर क्यों सरकार अपनी 500 दुकानें बंद कर निजी ठेकेदारों को देता चाहती है ? सरकार दिल्ली वालों को बताये कि आखिर क्यों वह 79 थोक सप्लायरों को हटा पूरा शराब व्यापार एक दो थोक व्यापारियों को क्यों सौंपना चाहती है ?
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार
भाजपा नेताओं हर्ष मल्होत्रा एवं प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की शराब पीना ना पीना लोगों की निजी पसंद एवं स्वतंत्रता का विषय है. भाजपा का साफ मत है की इस नई शराब आबकारी नीति के हर बिंदु में भ्रष्टाचार है और सरकार इसे अविलंब वापस ले या जनता को स्पष्टीकरण दे.