ETV Bharat / state

बेरोजगारी पर BJP का प्रदर्शन, आदेश गुप्ता बोले- युवाओं को भत्ता दें केजरीवाल

दिल्ली BJP ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ बेरोजगारी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल सीएम ने उत्तराखंड में एलान किया है कि छह महीने में एक लाख नौकरी देंगे और रोजगार न मिलने तक युवाओं को पांच हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा. इसी के खिलाफ आदेश गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी ने प्रदर्शन किया और बेरोजगारों को भत्ता देने की मांग की.

दिल्ली बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 5:00 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लगातार चुनावी राज्यों का दौरा करके वहां पर कई वादे किए जा रहे हैं, जिसमें से एक वादा बेरोजगारी भत्ता का भी है. इसी मुद्दे पर आज दिल्ली BJP के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और बीजेपी के कई बड़े नेताओं द्वारा विरोध मार्च निकाला गया. चंदगी राम अखाड़े से शुरू हुए मार्च को दिल्ली पुलिस के द्वारा बीच में ही रोक दिया गया. आदेश गुप्ता ने मार्च के दौरान बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा चुनावी राज्यों में जो वादे किए जा रहे हैं वह सिर्फ चुनावी और झूठे वादे हैं. दिल्ली में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हैं. उन्हें भी बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले दिल्ली में अपने वादे पूरे करें फिर अन्य राज्यों में कोई वादा करें.




दिल्ली बीजेपी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध में एक मार्च निकाला गया. दरअसल यह पूरा मार्च मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड और गोवा में किए गए चुनावी रैलियों में वादे के विरोध में था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन दोनों ही राज्यों में अपने चुनावी रैलियों के दौरान बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की बात कही थी. इस पूरे मामले पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि एक आरटीआई से यह खुलासा हुआ है कि दिल्ली के अंदर वर्तमान समय में 13 लाख 97 हजार युवा बेरोजगार हैं और अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अपने पहले 5 साल के पूरे कार्यकाल में 378 और अब तक के दूसरे कार्यकाल में 28 यानी कि कुल 406 लोगों को रोजगार दिया है. जो यह दर्शाता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजधानी दिल्ली की कितनी चिंता है.

आदेश गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में केजरीवाल ने किया बड़ा एलान, निकाली तिरंगा यात्रा, पर जानें क्यों लोग हुए मायूस


हमारा विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में बेरोजगार युवाओं को लेकर है. दिल्ली सरकार को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए ना सिर्फ इन बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना चाहिए बल्कि उत्तराखंड और गोवा में बेरोजगारी भत्ते के वादे करने से पहले राजधानी दिल्ली में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में बेरोजगारी भत्ते के रूप में युवाओं को 7000 और गोवा में ₹5000 देने का वादा किया है. लेकिन राजधानी दिल्ली में वर्तमान हालातों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजधानी के अंदर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए.

हरीश खुराना समेत कई नेता शामिल
हरीश खुराना समेत कई नेता शामिल हुए

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में बेरोजगारी भत्ते का एलान, केजरीवाल का 6 महीने में एक लाख नौकरी देने का भी वादा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के चहेते बनते हैं. उनके द्वारा राजधानी में युवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोई योजना शुरू नहीं की गई है. ना ही युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते की व्यवस्था की गई है.

फिलहाल देखा जाए तो दिल्ली के आगामी वर्ष में होने वाले निगम चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक खींचतान का दौर अपने चरम पर है. दिल्ली भाजपा के द्वारा लगातार आम आदमी पार्टी को घेरा जा रहा है. ताकि दिल्ली के अंदर आने वाले समय में होने वाले नगर निगम के चुनाव में उसका फायदा उठाया जा सके.

ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल का एलान- गोवा में आप की बनी सरकार तो 300 यूनिट बिजली फ्री

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड और गोवा में किए गए चुनावी वादों को लेकर अब दिल्ली भाजपा ने राजधानी मे अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने के साथ सवाल भी पूछे हैं. साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली में भी बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा हैं. जिनकी संख्या 13,97000 है. जिन्हें दिल्ली सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से असफल रही है. ऐसे में इन सभी युवाओं को भी उत्तराखंड और गोवा में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की जाने के बाद उसी तर्ज पर बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए.

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लगातार चुनावी राज्यों का दौरा करके वहां पर कई वादे किए जा रहे हैं, जिसमें से एक वादा बेरोजगारी भत्ता का भी है. इसी मुद्दे पर आज दिल्ली BJP के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और बीजेपी के कई बड़े नेताओं द्वारा विरोध मार्च निकाला गया. चंदगी राम अखाड़े से शुरू हुए मार्च को दिल्ली पुलिस के द्वारा बीच में ही रोक दिया गया. आदेश गुप्ता ने मार्च के दौरान बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा चुनावी राज्यों में जो वादे किए जा रहे हैं वह सिर्फ चुनावी और झूठे वादे हैं. दिल्ली में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हैं. उन्हें भी बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले दिल्ली में अपने वादे पूरे करें फिर अन्य राज्यों में कोई वादा करें.




दिल्ली बीजेपी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध में एक मार्च निकाला गया. दरअसल यह पूरा मार्च मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड और गोवा में किए गए चुनावी रैलियों में वादे के विरोध में था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन दोनों ही राज्यों में अपने चुनावी रैलियों के दौरान बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की बात कही थी. इस पूरे मामले पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि एक आरटीआई से यह खुलासा हुआ है कि दिल्ली के अंदर वर्तमान समय में 13 लाख 97 हजार युवा बेरोजगार हैं और अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अपने पहले 5 साल के पूरे कार्यकाल में 378 और अब तक के दूसरे कार्यकाल में 28 यानी कि कुल 406 लोगों को रोजगार दिया है. जो यह दर्शाता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजधानी दिल्ली की कितनी चिंता है.

आदेश गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में केजरीवाल ने किया बड़ा एलान, निकाली तिरंगा यात्रा, पर जानें क्यों लोग हुए मायूस


हमारा विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में बेरोजगार युवाओं को लेकर है. दिल्ली सरकार को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए ना सिर्फ इन बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना चाहिए बल्कि उत्तराखंड और गोवा में बेरोजगारी भत्ते के वादे करने से पहले राजधानी दिल्ली में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में बेरोजगारी भत्ते के रूप में युवाओं को 7000 और गोवा में ₹5000 देने का वादा किया है. लेकिन राजधानी दिल्ली में वर्तमान हालातों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजधानी के अंदर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए.

हरीश खुराना समेत कई नेता शामिल
हरीश खुराना समेत कई नेता शामिल हुए

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में बेरोजगारी भत्ते का एलान, केजरीवाल का 6 महीने में एक लाख नौकरी देने का भी वादा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के चहेते बनते हैं. उनके द्वारा राजधानी में युवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोई योजना शुरू नहीं की गई है. ना ही युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते की व्यवस्था की गई है.

फिलहाल देखा जाए तो दिल्ली के आगामी वर्ष में होने वाले निगम चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक खींचतान का दौर अपने चरम पर है. दिल्ली भाजपा के द्वारा लगातार आम आदमी पार्टी को घेरा जा रहा है. ताकि दिल्ली के अंदर आने वाले समय में होने वाले नगर निगम के चुनाव में उसका फायदा उठाया जा सके.

ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल का एलान- गोवा में आप की बनी सरकार तो 300 यूनिट बिजली फ्री

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड और गोवा में किए गए चुनावी वादों को लेकर अब दिल्ली भाजपा ने राजधानी मे अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने के साथ सवाल भी पूछे हैं. साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली में भी बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा हैं. जिनकी संख्या 13,97000 है. जिन्हें दिल्ली सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से असफल रही है. ऐसे में इन सभी युवाओं को भी उत्तराखंड और गोवा में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की जाने के बाद उसी तर्ज पर बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.