नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गुरुवार को बीजेपी ने कनॉट प्लेस में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ झूठ बोलकर उसे ठगा है. जनता केजरीवाल को कभी माफ नहीं करेगी. भाजपा के ‘झूठा कहीं का’ अभियान के अंतर्गत कनॉट प्लेस में पालिका मार्केट के निकट बिधूड़ी ने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर एक वैन में वह वीडियो भी दिखाई गई, जिसमें केजरीवाल कह रहे हैं कि वह सिर्फ 4 कमरों का फ्लैट लेंगे जबकि अब उन्होंने अपने रहने के लिए 180 करोड़ रुपये का राजमहल बनवाया है.
बिधूड़ी ने याद दिलाया कि केजरीवाल ने शपथ लेते समय कहा था कि वह सरकारी सुविधाएं नहीं लेंगे, लेकिन अब कारों के लाव-लश्कर के साथ-साथ आम आदमी से खास आदमी बन गए हैं. उनके बंगले में एक-एक पर्दा 8 लाख रुपये का लगा है. करीब डेढ़ करोड़ रुपये की अलमारियां, 1.10 करोड़ रुपए की रसोई, 6 करोड़ रुपए का मार्बल, 11 करोड़ रुपए का इंटीरियर और करीब 3 करोड़ रुपये का फायर फाइटिंग सिस्टम लगा है.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सारे नियमों और कायदों को ठेंगा दिखाते हुए न तो नक्शा पास कराया, न दिल्ली अर्बनआर्ट कमिशन से मंजूरी ली और न ही पेड़ काटने के लिए मंजूरी की जरूरत समझी. अपने ऐशो-आराम के लिए जनता के पैसे को बड़ी बेदर्दी से लुटाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल में अब अगर जरा-सी भी नैतिकता बची है तो वह इस बंगले का त्याग करें और चार कमरों के फ्लैट में आकर रहें. इस बंगले पर किए गए अनाप-शनाप खर्च की वसूली केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से की जाए. बिधूड़ी ने इस बात पर भी हैरानी जाहिर की कि इस विषय पर उन्होंने बड़ी बेशर्मी से चुप्पी साध ली है और जनता के सवालों के जवाब भी नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Money Laundering Case: सिसोदिया के साथ 'दुर्व्यवहार' का CCTV फुटेज सुरक्षित रखे, कोर्ट का आदेश