ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव की सुगबुगाहट तेज, 21 पदाधिकारियों के नाम का होगा ऐलान

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट तेज है. आज या कल में दिल्ली बीजेपी की नई टीम का ऐलान हो सकता है. संगठन के 21 पदाधिकारियों के नाम का ऐलान होना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 10:07 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी में नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद पिछले 4 महीने से संगठनात्मक बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे. अब बीजेपी पदाधिकारी बदलाव को लेकर तैयार हैं. शीर्ष नेतृत्व द्वारा कोई बड़ा फेरबदल का आदेश नहीं होता है तो आज-कल में दिल्ली बीजेपी की नई टीम के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. दिल्ली बीजेपी संगठन में कुल 22 लोगों की टीम होती है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश बीजेपी टीम में बदलाव के बाद 14 जिलों के अध्यक्षों के लिए नए नाम की घोषणा की जाएगी. संगठन महामंत्री से सलाह के बाद हर पद के लिए तीन-चार संभावित नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिनका पार्टी में प्रदर्शन अच्छा रहा है और जिनको अच्छा अनुभव है, उन्हें वरीयता दी जाएगी. किसी अन्य पद पर आसीन व्यक्ति को कोर टीम में जगह नहीं मिलेगी. पार्टी द्वारा एक व्यक्ति एक पद के नियम को प्रदेश बीजेपी टीम में भी अपनाया गया है.

दिल्ली बीजेपी संगठनात्मक बदलाव की सुगबुगाहट
दिल्ली बीजेपी संगठनात्मक बदलाव की सुगबुगाहट

ये भी पढ़ें: Delhi BJP ने आम आदमी पार्टी दफ्तर पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने बीजेपी के कई नेताओं को हिरासत में लिया

दिल्ली बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को गत वर्ष दिल्ली बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. मार्च में उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वीरेंद्र सचदेवा की नियुक्ति के बाद से दिल्ली बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव नहीं हो पाया है. पार्टी सूत्रों का कहना है बदलाव तो पहले ही हो जाता लेकिन एक महीने के जनसंपर्क अभियान के चलते इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया था.

दिल्ली बीजेपी टीम में एक अध्यक्ष और आठ उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, आठ मंत्री एक कोषाध्यक्ष एक संगठन महामंत्री होते हैं. प्रदेश स्तर पर इन पदों पर कुछ नए चेहरों की नियुक्ति होगी. संगठन में उन लोगों को जगह दी जाएगी जो पिछले कुछ समय से जमीन पर मेहनत कर रहे हैं और लोगों के बीच उनकी अच्छी पकड़ है. संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट के बाद पार्टी में पद मांगने वाले कार्यकर्ताओं की पिछले कुछ दिनों से भीड़ भी देखी जा रही थी. प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों तक यही संदेश दिया कि पद नहीं उन्हें काम चाहिए.


दिल्ली बीजेपी टीम में इन पदों के लिए नाम का होगा ऐलान
उपाध्यक्ष - 8
महामंत्री - 3
मंत्री - 8
कोषाध्यक्ष - 1
संगठन महामंत्री - 1

ये भी पढ़ें: राजधानी में बाढ़ के बाद सियासत तेज, दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल पर लगाया बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा न देने का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी में नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद पिछले 4 महीने से संगठनात्मक बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे. अब बीजेपी पदाधिकारी बदलाव को लेकर तैयार हैं. शीर्ष नेतृत्व द्वारा कोई बड़ा फेरबदल का आदेश नहीं होता है तो आज-कल में दिल्ली बीजेपी की नई टीम के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. दिल्ली बीजेपी संगठन में कुल 22 लोगों की टीम होती है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश बीजेपी टीम में बदलाव के बाद 14 जिलों के अध्यक्षों के लिए नए नाम की घोषणा की जाएगी. संगठन महामंत्री से सलाह के बाद हर पद के लिए तीन-चार संभावित नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिनका पार्टी में प्रदर्शन अच्छा रहा है और जिनको अच्छा अनुभव है, उन्हें वरीयता दी जाएगी. किसी अन्य पद पर आसीन व्यक्ति को कोर टीम में जगह नहीं मिलेगी. पार्टी द्वारा एक व्यक्ति एक पद के नियम को प्रदेश बीजेपी टीम में भी अपनाया गया है.

दिल्ली बीजेपी संगठनात्मक बदलाव की सुगबुगाहट
दिल्ली बीजेपी संगठनात्मक बदलाव की सुगबुगाहट

ये भी पढ़ें: Delhi BJP ने आम आदमी पार्टी दफ्तर पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने बीजेपी के कई नेताओं को हिरासत में लिया

दिल्ली बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को गत वर्ष दिल्ली बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. मार्च में उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वीरेंद्र सचदेवा की नियुक्ति के बाद से दिल्ली बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव नहीं हो पाया है. पार्टी सूत्रों का कहना है बदलाव तो पहले ही हो जाता लेकिन एक महीने के जनसंपर्क अभियान के चलते इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया था.

दिल्ली बीजेपी टीम में एक अध्यक्ष और आठ उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, आठ मंत्री एक कोषाध्यक्ष एक संगठन महामंत्री होते हैं. प्रदेश स्तर पर इन पदों पर कुछ नए चेहरों की नियुक्ति होगी. संगठन में उन लोगों को जगह दी जाएगी जो पिछले कुछ समय से जमीन पर मेहनत कर रहे हैं और लोगों के बीच उनकी अच्छी पकड़ है. संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट के बाद पार्टी में पद मांगने वाले कार्यकर्ताओं की पिछले कुछ दिनों से भीड़ भी देखी जा रही थी. प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों तक यही संदेश दिया कि पद नहीं उन्हें काम चाहिए.


दिल्ली बीजेपी टीम में इन पदों के लिए नाम का होगा ऐलान
उपाध्यक्ष - 8
महामंत्री - 3
मंत्री - 8
कोषाध्यक्ष - 1
संगठन महामंत्री - 1

ये भी पढ़ें: राजधानी में बाढ़ के बाद सियासत तेज, दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल पर लगाया बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा न देने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.