नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के निर्माण में कथित अनियमितता की जांच सीबीआई करेगी. इसके बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि अब इन्होंने सीएम आवास की सीबीआई जांच शुरू करवा दी है. प्रधानमंत्री जी घबराए हुए हैं. यह उनकी घबराहट दिखता है. मेरे खिलाफ इनक्वारी कोई नई बात नहीं है. अभी तक मेरे खिलाफ कई बार इंक्वारी हो चुकी है, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा है.
वीरेंद्र सचदेवा की प्रतिक्रियाः वहीं, इसके बाद दिल्ली बीजेपी के तमाम नेता सीएम केजरीवाल पर हमलावर हो गए. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पोस्ट किया कि केजरीवाल को समझना चाहिए कि जितनी बार वह प्रधानमंत्री के विरुद्ध मुंह खोलते हैं. वह अपने बचे-कुचे जनसमर्थन को भी खो देते हैं. सीबीआई जांच से घबराए हुए अरविंद केजरीवाल के इस पुराने डायलॉग को दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि जांच में कुछ नहीं मिलेगा. जनता और मीडिया को गुमराह करने के लिए अरविंद केजरीवाल बेतुके बयान देकर विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की हर जांच में सबूत मिले हैं और यही कारण है कि केजरीवाल के दो-दो मंत्री अभी भी जेल में हैं.
-
◆केजरीवाल को समझना चाहिए कि जितनी बार वह प्रधानमंत्री के विरूद्ध मुंह खोलते हैं वो अपने बचे कुचे जनसमर्थन को भी खोते हैं।
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
◆सीबीआई जांच से घबराए हुए अरविंद केजरीवाल के इस पुराने डायलॉग को दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि जांच में कुछ नहीं मिलेगा।
◆जनता और मीडिया को गुमराह करने… https://t.co/lo6c8lUuTH
">◆केजरीवाल को समझना चाहिए कि जितनी बार वह प्रधानमंत्री के विरूद्ध मुंह खोलते हैं वो अपने बचे कुचे जनसमर्थन को भी खोते हैं।
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) September 28, 2023
◆सीबीआई जांच से घबराए हुए अरविंद केजरीवाल के इस पुराने डायलॉग को दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि जांच में कुछ नहीं मिलेगा।
◆जनता और मीडिया को गुमराह करने… https://t.co/lo6c8lUuTH◆केजरीवाल को समझना चाहिए कि जितनी बार वह प्रधानमंत्री के विरूद्ध मुंह खोलते हैं वो अपने बचे कुचे जनसमर्थन को भी खोते हैं।
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) September 28, 2023
◆सीबीआई जांच से घबराए हुए अरविंद केजरीवाल के इस पुराने डायलॉग को दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि जांच में कुछ नहीं मिलेगा।
◆जनता और मीडिया को गुमराह करने… https://t.co/lo6c8lUuTH
कपिल मिश्रा की प्रतिक्रियाः दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पिछली जांच में आपके दो मंत्री तिहाड़ जा चुके हैं, जिन्हें जमानत नहीं मिल रही है. आपका खास वसूली भाई विजय नायर जेल में है. आपके आठ विधायक अलग-अलग अपराधों में दोषी सिद्ध हो चुके हैं. हिम्मत है तो अपना शीश महल मीडिया और पब्लिक के लिए केवल एक दिन के लिए खोल कर दिखाओ. आपके भ्रष्टाचार की गंदगी सारे देश के सामने आ जाएगी.
-
पिछली जाँचो में आपके दो मंत्री तिहाड़ जा चुके है जिन्हें जमानत नहीं मिल रही
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपका ख़ास वसूली भाई विजय नायर जेल में हैं
आपके 8 विधायक अलग अलग अपराधों में दोषी सिद्ध हो चुके है
हिम्मत है तो अपना शीशमहल मीडिया और पब्लिक के लिए केवल एक दिन खोल कर दिखाओ
आपके भ्रष्टाचार की गंदगी… https://t.co/YcMaIrIXXD
">पिछली जाँचो में आपके दो मंत्री तिहाड़ जा चुके है जिन्हें जमानत नहीं मिल रही
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 28, 2023
आपका ख़ास वसूली भाई विजय नायर जेल में हैं
आपके 8 विधायक अलग अलग अपराधों में दोषी सिद्ध हो चुके है
हिम्मत है तो अपना शीशमहल मीडिया और पब्लिक के लिए केवल एक दिन खोल कर दिखाओ
आपके भ्रष्टाचार की गंदगी… https://t.co/YcMaIrIXXDपिछली जाँचो में आपके दो मंत्री तिहाड़ जा चुके है जिन्हें जमानत नहीं मिल रही
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 28, 2023
आपका ख़ास वसूली भाई विजय नायर जेल में हैं
आपके 8 विधायक अलग अलग अपराधों में दोषी सिद्ध हो चुके है
हिम्मत है तो अपना शीशमहल मीडिया और पब्लिक के लिए केवल एक दिन खोल कर दिखाओ
आपके भ्रष्टाचार की गंदगी… https://t.co/YcMaIrIXXD
कुलजीत सिंह चहल की प्रतिक्रियाः दिल्ली में भाजपा नेता और एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि डरपोक केजरीवाल, शराब घोटाले की जांच में मनीष सिसोदिया जेल में है. हवाला घोटाले की जांच में सत्येंद्र जैन जेल में. अगली बारी शराब घोटाले के मुख्य सरगना अरविंद केजरीवाल आपकी है. आप डरते हैं और डरपोक हैं. एनडीएमसी की मीटिंग में आप भाग जाते हैं. एनडीएमसी की किसी भी मीटिंग में आप डर के मारे नहीं आते हैं. हिम्मत है तो एनडीएमसी मीटिंग में जनता से जुड़े और आपके भ्रष्टाचार के शीश महल पर खुली चर्चा के लिए हम तैयार हैं.
ये भी पढ़ेंः